आदिल अहमद (इनपुट: एच0 भाटिया)
अलीगढ़: अलीगढ के जवां इलाके में बीते सोमवार की रात ग़ालिब नामक युवक के हुवे क़त्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खुलासा जानकार इश्क से भरोसा ही आशिको को उठ जा रहा है। मामला लव ट्रंगल का है। जहा मृतक गालिब की माशूका ने ही अपने नए आशिक के साथ मिल कर ग़ालिब को पहले नशे की दवा मिला कर रबड़ी खिलाया, फिर उसके जिस्म को अपने नए आशिक के साथ मिल कर कुल 18 मर्तबा चाकुओ से गोद कर मौत की नींद सुला दिया। घटना का खुलासा सुचना मिलने के महज़ 24 घंटे के अन्दर करने वाली पुलिस टीम को कप्तान ने 15 हज़ार के नगद इनाम की घोषणा किया है।
कुछ देर बाद गालिब बेहोश हो गया। इसके बाद जरीन और अयाज ने मिलकर चाकू से गालिब पर हमला कर दिया। चाकू से शरीर पर लगभग 18 बार वार किए। इससे मौके पर ही गालिब की मौत हो गई। घटना के बाद प्रेमी-प्रेमिका मौके से फरार हो गए। मंगलावार की सुबह लोग जंगल में गए तो उन्होंने खून से लथपथ युवक की लाश देखी। मौके पर एसपी सिटी समेत भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई। जेब में मिले आईडी प्रूफ से शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में मृतक के मामा इर्तजा ने बताया गालिब उनका भांजा था। जरीन ने कल दिन में 12:00 बजे उसे फोन करके घूमने के लिए बुलाया था। घर में शादी थी, गालिब घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया गया। गालिब ने फोन पर कहा कि ‘मुझे बचा लो जरीन और अयाज मुझे मार देंगे’। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने जब इस मामले की तहरीर दिया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया।
कुछ ही देर में ज़रीन और ग़ालिब का रिश्ता अया हुआ तो साथ ही अयाज़ और ग़ालिब के बीच उस टशन का भी पता लगा लिया जो एक मारपीट में हुआ था। इसमें ग़ालिब ने अयाज़ की पिटाई कर दिया था। जिसके बाद अयाज़ ग़ालिब से रंजिश रखने लगा था। अपनी रंजिश को अंजाम देने के लिए अयाज़ ने जरीन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। जरीन भी गालिब से छुटकारा पाना चाहती थी। अयाज के कहने पर जरीन ने गालिब को बुलाया था। पुलिस ने अयाज तथा जरीन को गिरफ्तार कर लिया है। अयाज के पास से चाकू, उस्तरा और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…