Crime

गाजीपुर: बड़े ही बेरहमी से ट्रक में ठूस कर 18 गोवंश बिहार वध हेतु ले जा रहे तस्कर घुरल चौधरी और मुन्ना यादव गिरफ्तार, जबकि पशु तस्कर चंदन, मिथिलेश, दुर्गा और सुरेश चकमा देकर हुवे फरार

शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर एक ट्रक को मुखबिर की सुचना पर पकड कर उसमे बेरहमी से ठूस कर भरे हुवे 18 गोवंशो को बरामद किया। यह बरामदगी शनिवार-रविवार की रात भवरकोल थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने दो गौ-तस्करों क्रमशः घुरल चौधरी और मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है। अँधेरे का फायदा उठा कर 4 अन्य गो-तस्कर फरार हो गये। फरार गौ-तस्करों के नाम चन्दन, मिथलेश, दुर्गा और सुरेश बताया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में मीडिया से बात करते हुवे कल रविवार को गाज़ीपुर के एस0पी0 ओमवीर सिंह ने बताया कि भवरकोल थाने की पुलिस द्वारा गाजीपुर बिहार बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कराई जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना इलाके स्थित पुलिया के पास एक ट्रक को रोक कर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दरमियान ट्रक में 18 गोवंश मिले। इन गोवंशो को ट्रक में बड़े ही बेरहमी से ठूसा गया था। इस मामले में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम घुरल चौधरी और मुन्ना यादव है। जबकि चार पशु तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। जिनके गिरफ़्तारी का प्रयास जारी है। फरार तस्करों के नाम चंदन, मिथलेश, दुर्गा और सुरेश बताये जा रहे है।

गिरफ्तार हुवे पशु तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ट्रक में भरे अट्ठारह गोवंश को गाजीपुर के रास्ते बिहार बॉर्डर को पार करके बिहार ले गोकशी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के सवालो पर बताया कि पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फरार पशु तस्करो की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों में घुरल चौधरी और मुन्ना यादव बलिया के थाना नरही क्षेत्र के रहने वाले है। जबकि फरार पशु तस्करों में चंदन गुप्ता, मिथिलेश यादव, दुर्गा गुप्ता और सुरेश गुप्ता हैं। यह सभी बलिया के ही रहने वाले है।

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

3 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

4 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

7 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

7 hours ago