ईदुल अमीन (इनपुट: सायरा शेख)
लिव इन जैसे रिश्तो के अंत का जो समाचार सामने आ रहे है वह दिल दहला दे रहे है। पहले दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड में उसके लिव इन पार्टनर की करतूत ने देश को झकझोर दिया। इसके बाद दूसरी घटना अभी कल ही दक्षिणी दिल्ली में सामने आई थी जब लिव इन पार्टनर ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर उसके शव को अपने ढाबे के फ्रीज़र में छिपा दिया था। अब ऐसी एक और घटना महाराष्ट्र के पालघर से निकल कर सामने आई है। जहा लिव इन पार्टनर ने अपनी महिला मित्र की नृशंस हत्या कर उसके शव को बेड में छिपा दिया।
तुलिंज पुलिस ने मंगलवार को हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया जो कथित तौर पर अपने लिव-इन पार्टनर मेघा की हत्या कर भागने की कोशिश कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि आरोपी हार्दिक को रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने मध्य प्रदेश के नागदा में एक ट्रेन से पकड़ लिया। हार्दिक बेरोजगार था और जिसे लेकर वे अक्सर झगड़ते थे। अधिकारी ने कहा कि एक ऐसे ही आपसी विवाद के बाद आरोपी गुस्से पर काबू नहीं कर सका और अपनी प्रेमिका मेघा की हत्या कर दी तथा गुनाह छिपाने के लिए शव को पलंग के अंदर डाल दिया। वह घर का सामान जल्दी-जल्दी बेच डाला। ताकि पैसे का कुछ जुगाड़ हो जाए।
पालघर की तुलिंज पुलिस ने मेघा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक ने अपनी बहन को हत्या के बारे में भी मैसेज किया और भागने से पहले फ्लैट में फर्नीचर बेच दिया।
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…