UP

कौशाम्बी: कच्ची दीवार गिरने से किसान की मौत

आफताब फारूकी

कौशाम्बी। जनपद के गोरचू स्थित पश्चिमशरीरा कोतवाली इलाके के अमीना का पूरा निवासी मनोज कुमार सिंह (45) किसानी करते थे। कल बुधवार को वह अपने घर की एक कच्ची दीवार को गिरवा रहे थे। मजदूर दीवार गिरा रहे थे तभी वह अचानक भर भराकर ढह गई।

इससे वहां रहे मनोज मलबे में दबने से जख्मी हो गए। शोरगुल पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाया और मनोज सिंह को अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में मनोज ने दम तोड़ दिया। मनोज अपने पीछे पत्नी राम संवारा सहित चार बच्चों का परिवार छोड़ गए।

pnn24.in

Recent Posts