फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। शनिवार को ब्लाक कुंभी (गोला) में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से ‘दिव्यांगजन’ को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एक ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन हुआ, जिसका सफल संयोजन, संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने किया।
विधायक अमन गिरी ने कहा कि प्रदेश के दिव्यांगजन की इच्छा शक्ति को जागृत कर उनके आत्मविश्वास को विकसित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिससे यह लोग भी समाज की मुख्यधारा में अपना योगदान दे सकें। दिव्यांगता के कारण जीवन में कठिनाई तो आ सकती है, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति से व्यक्ति किसी भी कठिनाई पर विजय प्राप्त कर सकता है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि दिव्यांगों को बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार दिव्यांगजन के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है और इसी को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा दिव्यांगजन के लिए विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब लाभार्थियों के खातों में सीधे मुहैया कराया जा रहा है। इसलिए बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। सरकार की योजनाओं की जानकारी लें तथा उचित फोरम शिकायत दर्ज कराएं। जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने सहायक उपकरण वितरण शिविर के संबंध में जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने समावेशी समाज के विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाए क्रियान्वित है। सरकार वंचित दिव्यांगजनों और समाज के अन्य गरीब वर्ग के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…