तारिक आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के नई सड़क इलाके में पुराने इमारतों के बीच पुरानी पेयजल पाइप लाइन फटी हुई है। आने जाने वाले राहगीरों से लेकर दुकानदारो और ग्राहकों को पेयजल की टूटी हुई पाइप लाइन से कल कल कर बहते हुवे पानी के बीच से गुज़ारना पड़ता था। एक हफ्ता से अधिक समय गुज़र गया, मगर कोई रहा ही नही सुनने वाला। कारण एक ई भी रहा साहब कि इलाके के पार्षद डॉ संजय सिंह का देहांत हो चूका है। अब कौन दौड़ भाग करे। विभाग आराम की रफ़्तार चलता है, तो चल रहा था।
अब अखिलेश यादव का ट्वीट का आया सब सपाई जमकर रीट्वीट करने लगे। खूब चर्चा होने लगी और फिर डीएम राजलिंगम साहब ने बताया कि हैवी ट्राफिक के कारण निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है, जल्द ही दूर हो जायेगी। आनंन फानन में जलकल की टीम दौड़ पड़ी और वही हैवी ट्राफिक का हवाला अपने उच्चाधिकारियों को देने वाली जलकल की टीम ने आनन् फानन में टूटी हुई पाइप लाइन सही कर डाली। मगर इन सबके बीच सवाल बड़ा ज़बरदस्त उठ रहा है। साहब हमारा बनारस स्मार्ट सिटी है। तो स्मार्ट सिटी के लिए टूटी पाइप लाइन निर्माण हेतु इलाके के बुज़ुर्ग पूर्व पार्षद को सड़क पर पानी में लेटना पड़ा, उनकी फोटो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। क्या जैसे हैवी ट्राफिक में हमेशा रात को काम हुआ और इस बार भी हुआ पहले ही उसी तरफ निर्माण नही हो सकता था।
वैसे मौके पर पाइप लाइन का निर्माण हो गया है। पानी का बहाव बंद हो गया है। अब बस वहा जिस गड्ढे को खोद कर पाइप लाइन सही किया गया है, उस गड्ढे को पाटना बाकि है। वैसे तो जलकल विभाग रात को ही पाट दिए होता मगर शायद देर हो गई होगी। आज पाट दिया जायेगा गड्ढा। हम तो बस अपने काका से ईहे कहकर काम चला लेंगे कि कोई बात नही, देर आये, मगर दुरुस्त तो आये।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…