Crime

घर से घूमने निकले युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव अर्धनग्न स्थिति में लटका दिया, जांच के दरमियान मौके से मिली पुलिस को आपत्तिजनक सामान

तारिक़ खान

प्रयागराज। जनपद के सांगीपुर स्थित भूडहा निवासी युवक का शव उसके पम्पिंग सेट पर शाम अर्धनग्न स्थिति में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक कल शाम को घर से निकला था। अर्धनग्न शव कुंए में लटका दिया गया था। दूसरे दिन शाम को महिलाएं खेत की ओर गईं तो उसका शव देखा।

सांगीपुर के भुड़हा निवासी छेदीलाल पाल सेना में दिल्ली में तैनात हैं। जबकि बड़ा बेटा कृष्ण कुमार एयरफोर्स में प्रयागराज में हैं। छोटा बेटा लालजी पाल (23) दिल्ली से इंटर पास करने के बाद डेढ़ साल से गांव आकर घर बनवाकर रह रहा था। वह शाम छह बजे घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। मोबाइल बंद मिला तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। प्रयागराज में तैनात बड़ा भाई कृष्ण कुमार भी घर आ गया। अपरान्ह करीब तीन बजे 200 मीटर दूर खेतों में महिलाएं घास काटने पहुंचीं तो देखा लालजी पाल का शव उसके ही पंपिंगसेट के कुंए में रस्सी से लटक रहा था। पंपिंगसेट के कमरे की एक दीवार टूटी होने के कारण वह बाहर से दिख गया। उसके जूते और ट्रैकसूट बाहर पड़े थे। हालांकि मोबाइल नहीं था। कुछ ही देर में परिजनों के साथ गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंची और शव बाहर निकाला गया। गले व सिर में धारदार हथियार के जख्म दिखे। पुलिस ने कपड़े, जूते व अन्य सामान बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंची भीड़ के बीच हालात देखने के बाद सिर्फ आशनाई की ही चर्चा रही। लोग खुलकर बोलने से बचते रहे लेकिन दबी जुबान से मौके पर चिलम, जेब में गर्भ निरोधक मिलने और कपड़े जूते निकालने के कारण लोग हत्या की वजह सिर्फ आशानाई ही ठहराते रहे। जिले में रात का तापमान 6।5 डिग्री सेल्सियस होने की दशा में युवक का शव रस्सी के सहारे कुंए में दिखा तो उसके शरीर पर सिर्फ अंडर बियर था। पंपिंगसेट के पास चिलम पड़ी थी। करीब ही जूते के पास पड़े ट्रैकसूट में गर्भ निरोधक भी मिला, जबकि उसका मोबाइल गायब था। गले व सिर में चोटों के चलते लोग हत्या बताते हुए सिर्फ एक ही चर्चा करते रहे कि आशनाई के चलते लालजी की धोखे से हत्या की गई है। प्रभारी एसओ राजेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है। सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

2 hours ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

2 hours ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

4 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

4 hours ago