अनिल कुमार
रामगढ़ः झारखण्ड के बड़कागाँव विधायक अम्बा प्रसाद के प्रतिनिधि और भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौदा बस्ती निवासी कांग्रेस नेता राजकिशोर बऊकी उर्फ़ बिदका की टिपला बस्ती पुराना पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया। यह घटना कल रात 8 बजे के लगभग हुई है। बताया जा रहा है कि कल सोमवार को होने वाले उपचुनाव हेतु कांग्रेस नेता प्रचार करके वापस आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस, बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेंद्र साव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जिला पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राजकिशोर उर्फ बितका शनिवार रात अपने घर के पास पुराना पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक आए और अचानक उन पर फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने पहले बितका के पैर में गोली मारी, जिससे वो गिर गए, इसके बाद अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। राजकिशोर के सिर, सीने और पेट में गोलियां लगी। शरीर पर अंधाधुंध फायरिंग में सिर में तीन-चार गोलियां लगीं और पांच गोलियां सीने और पेट में लगी। स्थानीय गोलियों की आवाज सुन वहां पहुंचे तो देखा कि बाइक पर सवार तीनों अपराधी सात-आठ राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
गोली लगने के बाद कांग्रेस नेता को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इधर विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक योगेंद्र साव को मामले की जानकारी हुई और वो घटनास्थल पर पहुंच रामगढ़ जिला पुलिस और राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए। योगेंद्र साव ने रामगढ़ जिला पुलिस कप्तान सहित एसडीपीओ और अंचल अधिकारी पर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए और अपने ही सरकार पर भी निशाना साधा। भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि राजकिशोर नामक व्यक्ति को अपराधियों ने सात गोली मारी है जिससे उनकी मौत हो गई है, अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…