Varanasi

5 दुकानों में हुई चोरी के आरोपी को महज़ 12 घंटे में गिरफ्तार करने वाली चौक पुलिस का किया न्यू बनारस व्यापार समिति ने सम्मान, कहा “थैंक यु”

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी स्थित सराय हड़हा की 5 दुकानों में एक ही रात में विगत दिनों हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा करते हुवे चोरी गई रकम के साथ आरोपी को महज़ 12 घंटे में गिरफ्तार करने वाली चौक पुलिस के सम्मान में आज न्यू बनारस व्यापार समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम का धन्यवाद कहा।

न्यू बनारस व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने आज दोपहर में इस सम्बन्ध में बेनिया पर एक बैठक का आयोजन कर पुलिस के इस प्रशंसनीय कार्यो की आपस में चर्चा किया। इस बैठक की अध्यक्षता वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा द्वारा किया गया। बैठक में आपसी सहमती से प्रस्ताव पारित हुआ कि इस सफल खुलासे के लिए पुलिस का उत्साहवर्धन करते हुवे उनका धन्यवाद थाना परिसर में चल कर किया जाए।

प्रस्ताव पास होने के बाद समिति के पदाधिकारी वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के साथ चौक थाने पहुचे और चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा तथा उनकी टीम को माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया और इस प्रशंसनीय कार्य हेतु उनका धन्यवाद दिया। इस अवसर पर व्यापारियों की अन्य समस्याओं को भी समिति के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से बताया।

इस अवसर पर व्यापारी नेताओं में अजीत सिंह बग्गा, आसिफ शेख, एनुद्दीन “एनु”, अबुल खैर “मिस्टर”, मो0 साजिद “गुड्डू”, फुरकान खान, बाबु नकाब, मो0 साकिब, मो0 फैसल, फरीद अहमद, रज्जब अली “राजा”, मो0 असलम, अमन विराट आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

8 hours ago