मो0 कुमेल
हम्रीरपुर: कही चोरी हो जाए तो उस मामले का निस्तारण पुलिस करती है। मगर पुलिस चौकी के बाहर से चोरी को जाए तो बेशक पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लग जाता है। ऐसी ही कुछ घटना हुई है हमीरपुर जनपद के एक पुलिस चौकी पर जहा पुलिस चौकी के बाहर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा ट्रक ही चोरी हो गया है। इस घटना के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एआरटीओ ने एक ट्रक को पकड़कर चालान करने के बाद कुछेछा पुलिस चौकी में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया था, जो अब पता चला है कि ये ट्रक पुलिस चौकी के बाहर से चोरी हो गया है। मामला तब चर्चा में आया जब पुलिस चौकी के सिपाही द्वारा हमीरपुर सदर थाना कोतवाली में ट्रक चोरी की ऍफ़आईआर दर्ज करवाई गई है। जिसमे आरोप है कि ट्रक को वाहन स्वामी चालक ने मिलकर चुराया है।
कुछेछा पुलिस चौकी में तैनात सिपाही विमल कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 फरवरी को एआरटीओ अमिताभ ने ट्रक यूपी 78-एचएन-7416 का चालान करके चौकी कुछेछा में सुबह 09:30 बजे चालानी रसीद देकर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया था। इस ट्रक को पुलिस चौकी के पास पार्किंग में सड़क के किनारे खड़ा करवा दिया गया था। शिकायत में कहा गया है कि उसी दिन गाड़ी का चालक गाडी के आस-पास घूम रहा था और वहां पर किसी से यह चर्चा की थी कि एक चाबी ट्रक की जमा है तथा एक मेरे मालिक के पास है चाभी आ रही है। जिसके बाद बीती रात वह ट्रक गायब हो गया है।
अब पुलिस का इस मामले में कहना है कि बीती रात्रि से राजकीय डिग्री कॉलेज कुछेछा में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी, जिसमें सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी कॉलेज में लगे थे। 17 फरवरी को कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात 8 बजे सभी खड़े वाहनों को चेक किया गया, तो ट्रक नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक को चालक और मालिक द्वारा चोरी से बगैर किसी आदेश के हटा दिया गया। कोतवाली इस्पेक्टर दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि वाहन स्वामी संजय सिंह और चालक अजय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…