Special

भुत और भविष्य के ज्ञाता और चमत्कारी शक्तियों के होने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का वीडियो हुआ वायरल, हाथो में असलहा, मुह में सिगरेट लेकर दलित की शादी में धमकाने, मारपीट का लगा आरोप

प्रमोद कुमार

मध्‍य प्रदेश के बागेश्‍वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लोगो के भुत और भविष्य के कृत्यों की जानकारी रखने का दावा करते है। मगर शायद शास्त्री जी अपने ही भाई का वर्तमान के सम्बन्ध में नहीं देख सके होंगे। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके भाई पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित युवती के शादी समारोह में घुस कर हाथो में असलहा लेकर धमकाया और मारपीट किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि बागेश्‍वर धाम मंदिर के प्रमुख के भाई ने एक दलित महिला की शादी में घुसकर वहां मौजूद अतिथियों को कट्टा (देसी पिस्‍तौल) दिखाकर धमकाया। दावा किया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई और धार्मिक उपदेशक सौरभ उर्फ शालिगराम इस दरमियान शराब के नशे में थे। वही पुलिस का कहना है कि सौरभ ने बागेश्‍वर धाम के गीतों के बजाय बुंदेलखंड के लोकप्रिय राई नृत्‍य संगीत बजाए जाने पर आपत्ति जताई थी।

मामला 11 फरवरी की देर रात का गढ़ा गांव बमीठा थाना का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया और स्थानीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम ने बीते दिनों दलित परिवार के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को एक बरात लव-कुश नगर के अटकोहां से गढ़ा गांव बागेश्वर आई थी, जहां रात 12 बजे यह विवाद हुआ। आरोप है कि दलित परिवार की दुल्हन के मामा, भाई के साथ मारपीट की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि सौरभ गर्ग मुंह में सिगरेट और एक हाथ में कट्टा लेकर दलित परिवार को धमका रहे थे और जब यह वाक्या जब हुआ तो उस समय कथित पीड़ित परिवार बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था।

आरोप है कि इस दरमियान सौरभ गर्ग ने कट्टा दिखाते हुए दलित परिवार के सदस्य को गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। वही इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति समारोह में लोगों को धमकाता और कट्टा लहराता नजर आ रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिख रहे लोगों की जानकारी के लिए टीम बनाई गई है। वीडियो की भी जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक पोस्ट और वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे:

https://www.facebook.com/ramasre.ahirwar.7/posts/pfbid034WESVPBVFEtJ9HNkXHpYeuiVsPsqVvPsAV2XCmF3uu5nYf3nxqNiRKNW4Mxfdp6El

इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक फेसबुक यूज़र्स रामआसरे अहिरवार नामक व्यक्ति पोस्ट किया है,जिसके बाद ये जमकर वायरल हो रही है। राम असरे अहिरवार ने लिखा है कि ‘आपको दो इमेज और एक वीडियो दिख रहा होगा, इमेज में दिख रही इनकी सकल पर मत जाना ये दिखने में जितने शरीफ लग रहे हैं उतने हैं नहीं। एक का नाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है, जो बड़ी ही चतुराई से अपने छोटे भाई के अपराधों को दबाते हैं। दूसरे का नाम शालिगराम गर्ग है, जो अत्याधिक गुंडा, दारुखोर और गंजेड़ी किस्म का इंसान है। ये मैं नहीं इस पोस्ट का वीडियो कहता है। यकीन ना हो तो आप खुद देख लें। जिसमें धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे पूज्य महाराज अहिरवार समाज की शादी में आते हैं और खूब आतंक काटते हैं। हवाई फायरिंग करते है 8 लोगों को मारते हैं। कुर्सियां तोड़ते हैं। जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हैं। अब आप जानना चाहेंगे कि इस गुंडे ने ऐसा किया क्यों, इसका कारण ये है कि इस अहिरवार परिवार ने इनके सम्मेलन में शादी करने से मना कर दिया था। इससे छोटे महराज भड़क गए और आ गये पिस्टल और अपने कुछ गुंडों के साथ। और दिखा दिया कि या तो शादी सम्मेलन से करो या हम करने नहीं देंगे।‘

फिलहाल पुलिस घटना की जाँच के लिए एक टीम का गठन करने की बात कह रही है। टीम कब तक इसकी जाँच कर लेगी ये भी नही कहा जा सकता है। फिलहाल धीरेन्द्र शास्त्री के भाई का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब हो कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री “भागवत कथा” के लिए देश भर में यात्रा करते हैं। इस दरमियान उन्होंने खुद के पास चमत्कारिक शक्तियां होने का दावा भी किया। अपने कार्यक्रमों में लोगो को भुत और भविष्य के कृत्य जानने का भी दावा करता उनका कई वीडियो चर्चा बटोर चूका है। जिसके बाद हाल ही में महाराष्ट्र के एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने उन्हें नागपुर में एक कार्यक्रम में चमत्कारी शक्तियों को प्रदर्शित करके दिखाने की चुनौती दी है। जिसके बाद ही धीरेन्द्र शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की अपनी मांग उठा दिया है जिसका समर्थन कई दक्षिणपंथी संगठन भी कर रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

29 mins ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

55 mins ago

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago