जीशान अली
बांदा: सडको पर इन्साफ करने की बेचैनी सत्तारूढ़ दल के समर्थित संगठनो ने अक्सर देखने को मिली है। कई ऐसे मौके आये जब कथित गौ-रक्षक खुद ही इन्साफ कर देते है और अदालत तथा कानूनी कार्यवाही की ज़रूरत ही उनको महसूस नही होती है। ऐसा ही एक वाकया कल बुद्धवार की दोपहर बाँदा जनपद के बलखंडी नाका में देखने को मिला जहा बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक निर्माणाधीन मस्जिद में तोड़फोड़ किया। मौके पर पुलिस मौजूद थी मगर केवल मूकदर्शक की स्थिति में ही थी। इस सम्बन्ध में कल जारी प्रेस नोट में बांदा पुलिस ने मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना को सिरे से नकार दिया। मगर आज सुबह से ही घटना से सम्बन्धित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ई-टीवी भारत ने लिखा है कि पुलिस के सामने ही प्रदर्शनकारी मस्जिद में और आसपास तोड़फोड़ कर रहे थे, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बलखंडी नाका इलाके में एक मस्जिद है। इस मस्जिद के दूसरे दल का निर्माण हो रहा था। इसी दौरान अचानक बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुचे और अपनी बाइकों को सड़क पर खड़ा करके जाम लगा दिया।
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जगमोहन बेदी ने बताया कि मस्जिद के जीर्णोद्धार के लिए उप जिलाधिकारी ने मस्जिद के संचालको को अनुमति दी थी। लेकिन जीर्णोद्धार की आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो गलत है। इसी के विरोध में हम लोग वहां इकट्ठा हुए थे और निर्माण कार्य को हमने रुकवाया है।
वह इस घटना के संबंध बांदा पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बलखंडी नाका इलाके के अंतर्गत स्थित एक मस्जिद के जीर्णोद्धार का काम चल रहा था, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग लगभग 14-15 की तादात में आपत्ति व्यक्त करने मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस बल द्वारा दोनों पक्षों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर अपनी अपनी बात रखने के लिए समझाया गया। किसी प्रकार की मस्जिद में तोड़फोड़ नहीं हुई है। वही बांदा पुलिस के इस प्रेस नोट के बाद अब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला मीडिया में जमकर आज उछल रहा है और कानून व्यवस्था पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…