शाहीन बनारसी (इनपुट: सायरा शेख)
डेस्क: शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को मिलने के बाद से उद्धव ठाकरे गुट लगातार सरकार और इलेक्शन कमीशन पर हमलावर है। बताते चले कि शिवसेना में चल रहे विवाद के बीच शिवसेना नाम और उसका सिम्बल इलेक्शन कमीशन ने शिंदे गुट को देने का एलान किया है। इसके बाद आज रविवार को सने राऊत ने बड़ा आरोप लगाया है कि शिवसेना का नाम और सिम्बल पाने के लिए 2 हज़ार करोड़ में सौदा हुआ है।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता एवं राज्य सभा सांसद संजय राउत ने आज रविवार को यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। जल्द ही इस दावे के लिए वह साक्ष्य भी पेश करेगे। राउत ने अपने ट्वीट में दावा किया कि 2,000 करोड़ रुपये का सौदा शुरुआती आंकड़ा है और यह 100 फीसदी सच है। उन्होंने चेतावनी देते हुवे कहा है कि बहुत जल्द ऐसी बहुत सी चीजों का पर्दाफाश होगा, जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुई हैं।
इस बीच शिंदे गुट ने राउत के दावे को खारिज किया है। गौरतलब है कि पिछले साल जून में शुरू हुए एक विवाद पर फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग ने इसी शुक्रवार शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-धनुष प्रतीक चिन्ह देने का फैसला किया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है। इसके बाद ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा जाहिर किया और चुनाव आयोग तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…