Ballia

सोनाडीह भगवती मन्दिर का हुआ सुन्दरीकरण, डीम ने किया निरिक्षण

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। तहसील के सोनाडीह भगवती मंदिर का ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह की देख रेख में कराये गये सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को डीएम सौम्या अग्रवाल ने कराये गए सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में लगे रंगीन इंटरलॉकिंग कार्य सहित अन्य जीर्णोद्धार कार्यो का बारीकी जांच किया। मन्दिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के शौचालय न होने पर डीएम ने जमीन उपलब्ध कराने की बात कही किन्तु तत्काल जमीन नही उपलब्ध हो सकी। इस पर उन्होंने लोगो से मन्दिर परिसर से हटकर शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने को कहा। जिससे शीघ्र शौचालय का निर्माण हो सके।

वही बिल्थरारोड से सोनाडीह तक लगभग 8 किलोमीटर गढ्ढे में तब्दील सड़क होने की बात लोगो द्वारा डीएम से कहने पर डीएम ने कहा कि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। ज्ञात हो कि लगभग एक दशक पूर्व से यह सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते सोनाडीह जाने के लिए लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। कई बार राहगीर और दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके है।

जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोगो मे सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने की आस जग गयी है। कि अब दुश्वारियों से निजात मिल जायेगा। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, तहसीलदार ओपी पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सीयर मधुछन्दा सिंह , ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago