तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित दालमंडी के निकट सराय में बीती रात चोरो ने जमकर उत्पात मचाते हुवे एक ही रात में 5 दुकानों के पल्लो को तोड़ कर अन्दर हाथ साफ़ किया। दुकानदारों के अनुसार कुल 70 हज़ार से अधिक रकम की नगदी चोरो ने साफ़ कर दिया है। जबकि माल पर कितना हाथ साफ़ किया इसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नही है। दुकानों के बिखरे माल को देख कर शुरूआती अंदाज़े के अनुसार दुकानों के अन्दर माल शायद नही ले गये है। मगर वास्तविक स्थिति का जायजा स्टॉक मिलाने के बाद ही होगा।
चोरी की जानकारी आज सुबह दुकानदारों को तब मिली जब दुकानों के पल्ले टूटे होने की सुचना उन लोगो तक पहुची। मौके पर पहुचे दुकानदारों ने इसकी सुचना पुलिस को दिया और नींद से जाग मौके पर पहुची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू किया। मौजूद एक सूत्र ने बताया कि पुलिस के सामने ही दुकानदारों ने अपने शटर उठाये। शटर के बगल में लगा साइड पल्ला चाड कर चोर दुकानों के अन्दर घुसे थे। चोरो की ताय्दात कितनी थी और कब चोरी हुई इसका पता लगाने के लिए पुलिस कैमरों को खंगालने की बात कर रही है।
ऐसा नही है कि इस प्रकार की घटनाए पहली बार हुई है। इसके पहले भी विगत माह कुछ घटनाए ऐसी हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में हम आपको एक विशेष लेख में काफी कुछ अचंभित करने वाले सवालो के साथ बतायेगे। मगर हौसला बुलंद चोरो ने पुलिस के इकबाल को चुनौती एक बार फिर इस इलाके में दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या होता है? क्या पीड़ित दुकानदार इस बार भी पुलिस को लिखित तहरीर देते है या फिर मामला ऐसे ही सुचना और नोट करवा देने की बात करके ठंडे बस्ते में डाल देते है।
क्या कहती है पुलिस
हमने इस सम्बन्ध में चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा से सीयुजी पर बात करने की कोशिश किया। मगर जानकारी हासिल हुई कि एक मामले में साक्ष्य संकलन हेतु वह गए हुवे है और वापसी रास्ते में है। बात हमारी दालमंडी चुँकि इंचार्ज अजय कुमार से हो पाई। उन्होंने बताया कि जानकारी हासिल हुई है, पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है और फुटेज भी तलाश लिया है। हम जाँच की प्रक्रिया आगे बढा रहे है। अभी पीडितो के तरफ से शिकायती पत्र प्राप्त नही हुआ है।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…