तारिक़ खान
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड पर शासन से सख्ती दिखाया हैl वही आज विधानसभा में भी उमेश पाल का मुद्दा उठा जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के सदस्यों को घटना क्रम और मामले में अब तक की प्रगति से अवगत करवाया हैl वही कल देर रात ही डीजीपी ने भी मामले में सख्ती दिखाते हुवे प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट से घटना की रिपोर्ट तलब किया हैl
साथ ही शासन से मिले निर्देश पर अतीक के भाई अशरफ पर जेल में पैनी निगाह रखा जा रहा हैl इसके साथ ही अतीक व अतीक के भाई से जेल में मुलाकात करने वाले लोगों की भी छानबीन शुरू कर दी गई हैl एक सूचि बना कर उनकी भी छानबीन शुरू हुई है जो विगत माह में अतीक अथवा अशरफ से मुलाकात करने के लिए गए थेl वही जेल में बंद अतीक से सम्बन्धित हर एक शख्स पर निगाहें रखी जा रही हैl बताते चले कि अतीक के खिलाफ कोर्ट में 54 मुकदमे विचाराधीन हैl अतीक की बीते 5 सालों में 1200 करोड रुपए से अधिक चल अचल संपत्ति को पुलिस ने जप्त किया हैl
साथ ही इस घटना में गाडी छोड़ कर फरार हुवे ड्राईवर प्रदीप से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैl ड्राईवर प्रदीप की भूमिका भी पुलिस को संदिग्ध लग रही हैl कई बाते प्रदीप को संदिग्ध बना रही हैl जहा इस घटना में उमेश पाल और उनके गनर संदीप की मौत हो चुकी हैl वही दुसरे गनर राघवेन्द्र की स्थिति गम्भीर बनी हुई हैl मगर इस घटना में प्रदीप को कोई आंच नही आई और गोलियों तथा बमो की बौछारों के बीच वह गाडी छोड़ कर भाग जाता है मगर उसको कोई चोट नही आती हैl पुलिस प्रदीप के काल रिकार्ड भी खंगाल रही है साथ ही साथ प्रदीप के व्यक्तिगत जीवन पर भी छानबीन कर रही हैl
पुलिस इसके साथ ही प्रयागराज, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में छापेमारी चल रही हैl वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, कौशाम्बी के हिस्ट्रीशीटरो पर भी नज़र रखा जा रहा है साथ ही उनकी लोकेशन भी निकाली जा रही हैl पुलिस हर एक छोटी से छोटी गतिविधियों पर नज़र अपनी बरक़रार रखे हैl वही पुलिस अतीक के संबंधितो से भी पूछताछ कर ही हैl
दूसरी तरफ आज उमेश पाल के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार होने पर भी पुलिस किसी बवाल की आशंका से अपनी मुस्तैदी बरक़रार रखे हैl शहर में हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैl डेड बॉडी को लेकर के भारी भरकम पुलिस फ़ोर्स और सुरक्षा सैनिको की तैनाती किया गया हैl वही उमेश पाल के समर्थको का गुस्सा भी दिखाई दे रहा हैl किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चारों तरफ से रैपिडएक्शन फोर्स लगाई गई हैl स्वयं आईजी, डीआईजी, एसीपी और कई कई थानों की फ़ोर्स मौके पर मौजूद हैl
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…