UP

उमेश पाल हत्याकांड: शासन सख्त, डीजीपी ने तलब की रिपोर्ट, लखनऊ और वाराणसी एसटीऍफ़ यूनिट के अधिकारियो को भेजा गया प्रयागराज, पोस्टमार्टम के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, जाने क्या हुआ अभी तक

तारिक़ खान

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड पर शासन से सख्ती दिखाया हैl वही आज विधानसभा में भी उमेश पाल का मुद्दा उठा जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के सदस्यों को घटना क्रम और मामले में अब तक की प्रगति से अवगत करवाया हैl वही कल देर रात ही डीजीपी ने भी मामले में सख्ती दिखाते हुवे प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट से घटना की रिपोर्ट तलब किया हैl

माना जा रहा है कि इस घटना के बाद प्रयागराज के कई पुलिस अधिकारियो पर भी गाज गिर सकती हैl बताया जाता है कि उमेश पाल ने अपने साथ किसी घटना के कारित होने का अंदेशा पहले ही दिखाया थाl परिजनों का कहना है कि उमेश पाल ने हर एक अधिकारी से अपनी सुरक्षा बढाने की गुहार लगाया थाl इस घटना के सफल और जल्द से जल्द अनावरण के लिए लखनऊ मुख्यालय की एसटीएफ यूनिट से कई अधिकारियों को प्रयागराज मदद के लिए भेजा गया हैl

साथ ही शासन से मिले निर्देश पर अतीक के भाई अशरफ पर जेल में पैनी निगाह रखा जा रहा हैl इसके साथ ही अतीक व अतीक के भाई से जेल में मुलाकात करने वाले लोगों की भी छानबीन शुरू कर दी गई हैl एक सूचि बना कर उनकी भी छानबीन शुरू हुई है जो विगत माह में अतीक अथवा अशरफ से मुलाकात करने के लिए गए थेl वही जेल में बंद अतीक से सम्बन्धित हर एक शख्स पर निगाहें रखी जा रही हैl बताते चले कि अतीक के खिलाफ कोर्ट में 54 मुकदमे विचाराधीन हैl अतीक की बीते 5 सालों में 1200 करोड रुपए से अधिक चल अचल संपत्ति को पुलिस ने जप्त किया हैl

साथ ही इस घटना में गाडी छोड़ कर फरार हुवे ड्राईवर प्रदीप से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैl ड्राईवर प्रदीप की भूमिका भी पुलिस को संदिग्ध लग रही हैl कई बाते प्रदीप को संदिग्ध बना रही हैl जहा इस घटना में उमेश पाल और उनके गनर संदीप की मौत हो चुकी हैl वही दुसरे गनर राघवेन्द्र की स्थिति गम्भीर बनी हुई हैl मगर इस घटना में प्रदीप को कोई आंच नही आई और गोलियों तथा बमो की बौछारों के बीच वह गाडी छोड़ कर भाग जाता है मगर उसको कोई चोट नही आती हैl पुलिस प्रदीप के काल रिकार्ड भी खंगाल रही है साथ ही साथ प्रदीप के व्यक्तिगत जीवन पर भी छानबीन कर रही हैl

पुलिस इसके साथ ही प्रयागराज, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में छापेमारी चल रही हैl वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, कौशाम्बी के हिस्ट्रीशीटरो पर भी नज़र रखा जा रहा है साथ ही उनकी लोकेशन भी निकाली जा रही हैl पुलिस हर एक छोटी से छोटी गतिविधियों पर नज़र अपनी बरक़रार रखे हैl वही पुलिस अतीक के संबंधितो से भी पूछताछ कर ही हैl

दूसरी तरफ आज उमेश पाल के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार होने पर भी पुलिस किसी बवाल की आशंका से अपनी मुस्तैदी बरक़रार रखे हैl शहर में हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैl डेड बॉडी को लेकर के भारी भरकम पुलिस फ़ोर्स और सुरक्षा सैनिको की तैनाती किया गया हैl वही उमेश पाल के समर्थको का गुस्सा भी दिखाई दे रहा हैl किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चारों तरफ से रैपिडएक्शन फोर्स लगाई गई हैl स्वयं आईजी, डीआईजी, एसीपी और कई कई थानों की फ़ोर्स मौके पर मौजूद हैl

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

4 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

4 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

5 hours ago