वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू, बोले खरगे- बजट देखने के बाद हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे
आदिल अहमद
डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर रही हैं। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। इस बजट में सरकार की ओर से बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है। बताते चले कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। इस बार गरीब और मध्यम वर्ग को राहत की घोषणओं का इंतजार है।
वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बजट देखने के बाद हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे। बिना बजट देखे अंदाजे पर बोलना गलत होगा। बजट रिपोर्ट देखने के बाद, बजट कैसा होना चाहिए था और कैसा है इसपर बात करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण में तो कुछ नहीं दिखा अब बजट में उनका जलवा देखेंगे।