UP

आलू की फसल में हुए भारी नुकसान को सह न पाया किसान, सदमे से हुई मौत

शाहीन बनारसी(इनपुट-साहिल खान)

डेस्क: आंधी, ओलावृष्टि और मुसलाधार बारिशें किसानो के लिए बड़ी मुसीबत का पहाड़ साबित होती है। लम्बे समय से उस खेत को अपने खून पसीने सींच रहा किसान जब अपने सामने उन फसलो को बर्बाद होता देखता है तो उसका कलेजा मुंह को आ जाता है और इस नुकसान के बाद किसान का परिवार खाने खाने को तरस जाता है। कुछ किसान इस को कुदरत की यही मर्ज़ी थी कहकर टाल जाते है तो कुछ इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाते है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है आगरा में फतेहपुर सीकरी में। लम्बे समय से फसलो में मेहनत करता आ रहा किसान जब सह न पाया तो नुकसान तो सदमे ने ले ली उसकी जान। जानकारी के अनुसार सुपहरा गांव के किसान सुशील कुमार मोदी (48) की आलू की फसल में हुए नुकसान के सदमे से मौत हो गई। 22 मार्च को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और ब्रेन हेमरेज का अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर आगरा हॉस्पिटल गए, जहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। परिजन दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में उन्हें भर्ती कराए थे, जहां उपचार के दौरान 27 मार्च की सुबह उनकी मौत हो गई।

किसान की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि सुशील कुमार मोदी के पास करीब 12 बिस्वा जमीन है। उन्होंने अन्य किसानों से 15 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बटाई पर 15 बीघा खेत लेकर आलू की फसल की थी। जिसमें करीब 3,75,000 रुपये की लागत आई थी। बटाई और लागत मिलाकर करीब 6 लाख रुपये आलू की फसल में खर्च हुए थे। जब आलू की खुदाई कराई तो आलू कुल डेढ़ लाख रुपये का ही पैदा हुआ। इस नुकसान के सदमे में आए किसान सुशील कई दिनों से परेशान चल रहे थे।

वही प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सोलंकी ने भी बताया कि आलू में हुए नुकसान के सदमे से ही किसान की तबियत बिगड़ी थी। इलाज के दौरान मौत हो गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह लोधी, महावीर सिंह वर्मा, जानकी प्रसाद, हीरो सिंह, सुरेश चंद्र, जगन सिंह लोधी, ओम प्रकाश, राम चरण आदि ने आलू की खेती में हुए नुकसान के सदमे में किसान पर नाराजगी जताई है। सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद, किसानों को शीतगृह के भाड़े पर अनुदान देने की मांग की है।

Banarasi

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

7 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

7 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago