आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर कलेक्टरगंज के थाना प्रभारी साहब को शायद ये मालूम ही नही है कि घंटा घर और घंटाघर चौराहे का काफी हिस्सा उनके थाना क्षेत्र में आता है। हुआ दरअसल ये कि बीती देर रात पत्रकारों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कलक्टरगंज अंतर्गत घण्टाघर चौराहे पर बने खाने के होटलो के पास कुछ दबंगो द्वारा होटल पर खाना खाने आई एक युवती से छेड़छाड़ की गई। जिस पर होटल पर मौजूद लोगों ने दबंगो की कार घेर कर उनकी कुटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया।
जबकि मामला घंटाघर में जिस जगह हुआ था वह कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है। इस सम्बन्ध में सुबह होने पर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी दिया कि मामला लड़की से छेड़छाड़ का नही था बल्कि आपसी विवाद का था। 4 युवको को शांति भंग में चालान किया गया है। यह जानकारी नयागंज चौकी इंचार्ज ने हमको प्रदान किया। मामले में हो सकता है कि पीडिता अथवा कथित पीडिता ने पुलिस को शिकायत ही नही किया होगा अथवा जो भी कारण हो। मगर इसी थाना क्षेत्र में विवाद की बात तो पुष्ट होती ही है।
मगर इस्पेक्टर साहब ने कह दिया कि घंटाघर उनके क्षेत्र में नही पड़ता है तो नही पड़ता है। बात ख़त्म, हो सकता है कि देर रात घण्टाघर खिसकर हरबंस मोहाल में चला गया हो और सुबह होते ही वापस अपनी जगह पर यानी कलक्टर गंज थाना अंतर्गत आ गया हो। वैसे अपने पाठको को बताते चले कि घण्टाघर कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में ही आता है। अगर घण्टाघर चौराहे की बात की जाए तो लगभग आधा चौराहा कलक्टर गंज क्षेत्र में आता है और बाकी का थाना हरबंश मोहाल में आता है। मगर इस्पेक्टर साहब ने कह दिया तो कह दिया बात खत्म। बहरहाल नयागंज चौकी प्रभारी ने चार युवको का शांति भंग में चालान होने की बात को पुष्टि किया है। इसका मतलब है कि कोई घटना उक्त चौराहे पर हुई थी जिसका सम्बन्ध कलक्टरगंज थाने से है।
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…
आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…