Crime

खीरी में कच्ची शराब कारोबारियों पर चला आबकारी का हंटर, मचा हड़कंप

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 15 मार्च तक अनवरत चलेगा।

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि गुरुवार को जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 9 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 215 लीटर अवैध शराब और 950 किग्रा लहन बरामद की। सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैँ, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।

जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम चिमनी थाना खीरी में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घर से प्लास्टिक की बोतल में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम मसुरहा जंगल थाना सिंगाही में दबिश दी। दबिश में जंगल के संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और गड्ढों में लहन बरामद की। मौके लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम बबौरा थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान खेतों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम हरैया, बसतौला, बिजुआ, पड़रिया तुला, गोगावां थाना भीरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों एवं उसके पास के स्थानों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम साधवापुर, अमेठी थाना नीमगांव में दबिश दी। दबिश में गन्ने के खेतो के बीच से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ व धौरहरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक इंसाफ अली के साथ संयुक्त टीम बनाकर  ग्राम लोनियनपुरवा थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर 02 अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Banarasi

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

3 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

3 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

3 hours ago