फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को खीरी की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। वही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील निघासन के सभागार में “संपूर्ण समाधान दिवस” आयोजित हुआ।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 48, पुलिस 14, विकास 20, विद्युत 08, कृषि 04, आपूर्ति दो, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत स्वास्थ्य, वन, समाज कल्याण, बाल विकास का एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।
निघासन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अदलाबाद निवासी 52 वर्षीय हीरालाल की दीन दशा देखकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह भावुक हो उठे। दस्तावेजों के अभाव में बदहाली का दंश झेलने, सरकारी मदद से वंचित रहने का संज्ञान लिया। अफसरों की एक टीम सहायतार्थ लगाया।
डीएम ने नेत्रहीन हीरालाल की दीनहीन दशा को खुशहाली में बदलने के लिए उसकी पुत्री किरण की विवाह हेतु निर्धारित आयु पूरी करते ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण कराकर नियमानुसार विवाह कराने के निर्देश दिए। हीरालाल को सभी सरकारी सुविधाओं से जोड़कर जीवन को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी कटिबद्धता से काम करेगा।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एएसपी नेपाल सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, तहसीलदार भीमसेन सहित जिला, तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…