फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को खीरी की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। वही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील निघासन के सभागार में “संपूर्ण समाधान दिवस” आयोजित हुआ।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 48, पुलिस 14, विकास 20, विद्युत 08, कृषि 04, आपूर्ति दो, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत स्वास्थ्य, वन, समाज कल्याण, बाल विकास का एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।
निघासन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अदलाबाद निवासी 52 वर्षीय हीरालाल की दीन दशा देखकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह भावुक हो उठे। दस्तावेजों के अभाव में बदहाली का दंश झेलने, सरकारी मदद से वंचित रहने का संज्ञान लिया। अफसरों की एक टीम सहायतार्थ लगाया।
डीएम ने नेत्रहीन हीरालाल की दीनहीन दशा को खुशहाली में बदलने के लिए उसकी पुत्री किरण की विवाह हेतु निर्धारित आयु पूरी करते ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण कराकर नियमानुसार विवाह कराने के निर्देश दिए। हीरालाल को सभी सरकारी सुविधाओं से जोड़कर जीवन को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी कटिबद्धता से काम करेगा।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एएसपी नेपाल सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, तहसीलदार भीमसेन सहित जिला, तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…