रेहान अहमद
प्रयागराज: प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल से अतीक अहमद अशरफ और फरहान को जैसे ही एमपी एमएलए कोर्ट भारी सुरक्षा के बीच पुलिस लेकर पहुंची। वैसे ही अधिवक्ता वरुण देव पाल ने जूते की माला निकालकर अतीक अहमद के प्रिजन वैन के सामने आ गये और अतीक विरोधी नारे लगाने लगे।
मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर कहा कि हम अतीक अहमद को फांसी की सजा या उम्र कैद की सजा की मांग कर रहे हैं जैसे ही अतीक अहमद और उनके सहयोगियों को सजा होगी हम उनको जूते की माला पहनाएंगे, इसलिए पहले से ही जूते की माला तैयार कर ली है। उनका कहना है कि उमेश पाल हम लोगों का भाई था और इन लोगों ने जिस तरह उसकी हत्या की है उससे हम अधिवक्ता काफी आहत हैं और पुरे परिवार के साथ हम अधिवक्ता खड़े हैं।
मीडिया कर्मियों के सवाल कि अतीक अहमद माफिया है डर नहीं लगता है पर कहा कि हम पाल बिरादरी से हैं हम लोग गाय भैंस बकरी चराने वाले हैं हम लोगों को अब किसी से डर नहीं लगता है अगर मौका दिया जाएगा तो हम लोग अतीक अहमद से अकेले ही निपट लेंगे और अतीक अहमद का किसी तरह भय प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में नहीं रह गया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…