UP

प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाएं

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा को परिचित कराने के उद्देश्य से जीआईसी ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय व अंबरीश सिंह पहुंचे।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, के तत्वावधान में लगी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी को देखकर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह ‘संजय’ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी उपलब्धियों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगी है। प्रदर्शनी से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होगी और कैसे योजनाओं का लाभ प्राप्त करें, इस दिशा में भी यह प्रदर्शनी बहुत सहायक सिद्ध होगी। आज हमने पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिस तरह से यूपी का विकास हो रहा है। निश्चित रूप से एक अलग तरह की उप्र की छवि वैश्विक स्तर पर बनी है। प्रदर्शनी में जिले के दुधवा नेशनल पार्क को शामिल किया गया। यह देखकर बहुत खुशी होती है। जिस तरीके का काम सरकार कर रही है, यह हम प्रदर्शनी के माध्यम से देख सकते हैं।

सांसद प्रवक्ता अंबरीश सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को बेहतर ढंग से प्रदर्शनी के माध्यम से मिल रही है।

प्रदर्शनी में पुरुषों, महिलाओं, छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कटआउटस, विभिन्न छाया चित्रों के साथ अपनी सेल्फी ली। प्रदर्शनी को देखकर आमजन उत्साह से लबरेज दिखे। एनएसएस की छात्राओं की ओर से प्रदर्शनी के अवलोकन के समय से मौजूद अफसरों से भी रूबरू हुई। उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने बेटियों, युवाओं, महिलाओं एवं रोज़गारपरक योजनाओं की जानकारी भी साझा किया।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उप्र, लखनऊ की ओर से प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोज़गार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओ0डी0ओ0पी0 सहित ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’ एवं ‘सोच ईमानदार-काम दमदार’ विषयक 02 से 04 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय पर जीआईसी ग्राउंड में किया जा रहा है। प्रदर्शनी में उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रदर्शनी स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एलईडी वैन के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। एलईडी वैन पर प्रसारित योजनाओं एवं डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण देखा, सुना।

Banarasi

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

5 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

6 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago