UP

मिर्ज़ापुर: प्राइवेट बस के पलटने से नौ यात्री हुए घायल, मिर्ज़ापुर से प्रयागराज जा रही थी बस

रेहान अहमद

डेस्क: आज रविवार की सुबह एक भयानक हादसा होते होते बच गया। दरअसल, आज सुबह मिर्जापुर के लालगंज से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस कुशियारा जंगल के सामने पलट गई। बस पलटने से बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया। यहां से एक यात्री को मंडलीय अस्पताल के लिए रोफर कर दिया गया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार लालगंज तहसील मुख्यालय से प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाली एक प्राइवेट बस सुबह अपने तय समय से रवाना हुई। लालपुर-गैपुरा मार्ग पर कुशियारा जंगल के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। बस पलटने की खबर लगते ही पास-पड़ोस के गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना थानाध्यक्ष लालगंज को दी।

सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायल एक यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी अन्य को डिस्चार्ज कर दिया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया कि बस में सवार बाकी सवारी सुरक्षित हैं।

Banarasi

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

8 hours ago