Crime

मिर्जापुर: पिता से हुआ था विवाद, बदला लेने के लिए उसके बेटे के सीने में घोप दिया पेचकस

रेहान अहमद

डेस्क: कुछ लोग ऐसे होते है कि किसी से विवाद होने के बाद जब तक वह उसका बदला न ले ले तब तक सुकून से नहीं बैठते। फिर चाहे बदले की आग बुझाने के लिए किसी बच्चे को ही अपना निशाना क्यों न बनाना पड़े। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मिर्जापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी राजेंद्र नगर मोहल्ले का जहाँ सोमवार की रात को पिता से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने पुत्र के सीने में पेचकश से हमला कर दिया। जिससे पुत्र लहूलुहान हो गया। उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर में लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा की पोखरी राजेंद्र नगर गली निवासी मुकेश विश्वकर्मा बर्तन निर्माण का कार्य करते हैं। सोमवार की रात को मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। इसके बाद वह घर चले आए। घर आने पर जब उनके पुत्रों को विवाद के बारे में पता चला तो उनके दो पुत्र अमन वह अनुज विश्वकर्मा उस व्यक्ति के घर विवाद का कारण पूछने गए। जिस पर व्यक्ति ने अनुज के सीने में पेशकश से हमला कर दिया। जिससे अनुज लहूलुहान होकर गिर गया। उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर में लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

कटरा कोतवाल प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

14 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago