शफी उस्मानी
वाराणसी: मुक़द्दस रमजान का महीना शुरू है। इस मुक़द्दस महीने के पहले अशरे के साथ ही मस्जिदों में चल रहे तिलावत-ए-कुरआन के साथ तरावीह के मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू हो चूका है। शहर में तीन दिनों में कुरआन मुकम्मल करने वाली मस्जिदों के तरावीह का मुकम्मल होने का दौर भी चल पड़ा है।
इसी तरह मशहूर नाजिम दुपट्टा हाउस के अधिष्ठाता गुलाम अशरफ के निजी आवास स्थित हाल में भी तीन दिन की तरावीह मुकम्मल हुई। जिसके बाद गुलाम अशरफ द्वारा दावत-ए-ताम का इंतज़ाम किया गया। तरावीह मुकम्मल करवाने वाले हाफ़िज़-ए-कुरआन को इनाम-ओ-एकराम से नवाज़ा गया। साथ ही उनको गले लगा कर एक दुसरे को रमजान मुबारक की खुशिया तकसीम किया गया।
इसी तरह मशहूर सरैया की लाट मस्जिद पर और कुतबनशहीद स्थित छुरी वाली मस्जिद में भी तीन दिन की तरावीह मुकम्मल हो चुकी है। शहर के तमाम उन मसाजिद में जहा तीन दिन में मुकम्मल कुरआन के साथ तरावीह की नमाज़ होती है, वहा तरावीह मुकम्मल हो चुकी है। इसके अलावा कल से अन्य मस्जिदों में भी तरावीह मुकम्मल का दौर चलेगा।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…