Ballia

रोजगार मेले का हुआ आयोजन

मुकेश यादव

मधुबन (मऊ): कौशल विकास मिशन एंव जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से आज बुद्धवार को सुबह 10 बजे से नगर पंचायत के बाईपास रोड स्थित शहीद अक्षयबर मल्ल महिला महाविद्यालय के परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेला का उद्घाटन विधायक रामविलास चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव फीता काटकर किया। रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ जुटी और युवा नौकरी पाने की कोशिश में एक दूसरे से जूझते नजर आये। इस दौरान 20 से अधिक टेक्निकल एवं नानटेक्निकल कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। कई कपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया। जबकि अधिकतर कंपनियों द्वारा इनके आवेदन पत्र एंव डाक्यूमेंट्स को जमा कर बाद में सूचना देने की बात कही गयी।

जिला सेवायोजन अधिकारी एम आर प्रजापति के अनुसार इस रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की डुस्की स्टालियन कंसलटेन्सी सर्विसेज प्रा लि, प्रेरणा इनोवेटिव सालूशन प्रा लि, जयभारत मारूति लिमिटेड (आटो मोबाईल),  होण्डा आटो मैनेजमेंट सर्विस, निव्या इन्फास्ट्रक्चर टेलीकॉम सर्विस, न्यु एक्वा आर ओ सिस्टम, महिंद्रा आटो मेन पावर सर्विस, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा लि, मैनकाइन्ड हेल्थ केयर सर्विस सहित कुल 20 से अधिक टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल कम्पनियों द्वारा 3246 विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की जा रही हैं।

शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र कुमार मल्ल एंव प्राचार्य सुनीता सिंह ने रोजगार मेला में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया एंव इंटरव्यू में शामिल सभी बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान एडवोकेट अनिल मिश्रा, शिवानंद मल्ल, बजरंगी सिंह बज्जू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago