Varanasi

वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस रही मुस्तैद, सकुशल सम्पन्न हुआ होलिका दहन

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने पूरी मुस्तैदी दिखाई और जनपद वाराणसी में समाचार लिखे जाने तक होलिका दहन सकुशल सम्पन्न हो चुका है। इस दरमियान पुलिस पल पल की एक एक गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी। हर एक होलिका दहन के स्थान पर पुलिस मौजूद रही।

आज देर रात शहर में होलिका दहन शुरू हुआ। इसके पूर्व आज सुबह से ही सभी एसीपी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दरमियान जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिये भारी पुलिस और पीएसी बल साथ मे मौजूद रहा। हर एक गतिविधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी गई।

अहल-ए-सुबह से ही मिश्रित आबादी वाले होलिका दहन स्थल पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रमुख स्थलो पर खुद एसीपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। देर रात होलिका दहन कार्यक्रम शुरू हुआ और समाचार लिखे जाने तक लगभग सभी जगहों पर होलिका दहन हो चुका है। होली की मस्ती में युवाओं की टोली भ्रमण कर रही है। होलिका दहन सकुशल सम्पन्न हो चुका है। इस दरमियान पुलिस मित्रो और नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों के भी कार्य महत्वपूर्ण भूमिका में थे।

pnn24.in

Recent Posts