UP

वाराणसी के नेत्र परीक्षण अधिकारी ने प्रयागराज में फांसी लगाकर दी जान, पति पत्नी का मामूली विवाद हो सकता है इतने बड़े कदम उठाने का कारण

मो0 आरिफ

प्रयागराज। फाफामऊ थाना क्षेत्र में नेत्र परीक्षण अधिकारी सहित दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक वाराणसी जनपद के फूलपुर करमईपुर के निवासी योगराज भारतीय है। पुलिस मामले की हर पहलू से जाच कर रही है। प्रारंभिक जाँच में आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर हुआ विवाद समझ में आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के फूलपुर करमईपुर निवासी योगराज भारतीया 44 वर्ष पुत्र राजकरन वर्तमान में सीएचसी कौंधियारा में नेत्र विभाग में नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी सुनीता एवं दो पुत्र, एक पुत्री के साथ शांतीपुर में डा0 सुबवेद के मकान में किराये पर रह रहे थे। किसी बात को लेकर गुरूवार को पति-पत्नी ने विवाद हुआ था।

बताया जा रहा है कि वह गुरूवार की रात कमरे में चले गये शुक्रवार की सुबह उनकी पत्नी कमरे में गयी तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर कोई उत्तर नहीं मिला। शक होने पर शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर देखा तो योगराज का शव पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि तीन दिन से पति-पत्नी ने किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। एक दिन पहले योगराज नानवेज लेकर आये तो पत्नी ने बनाने से मना कर दिया था, जिसको लेकर पति पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। फाफामऊ थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी-पत्नी की विवाद की बात सामने आयी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है। योगराज का आठ माह पूर्व जौनपुर से कौधिंयारा ट्रांसफर हुआ था।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

1 hour ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

2 hours ago

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago