Varanasi

वाराणसी: बारिश से भारी नुकसान झेल रहे किसान, प्रशासन ने जारी किया सहायता हेतु नम्बर, कभी-धूप कभी-छांव का सिलसिला जारी

मो0 सलीम

वाराणसी: दो दिन से मौसम में कुछ इस तरह बदलाव हुआ कि ठण्ड हवाओ से सिहरन महसूस होने लगा। रात और सुबह में काफी ठण्ड का अहसास हो रहा है वही दिन में धुप निअक्लने पर गर्मी का अहसास भी होने लगा है। बताते चले कि पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बढ़ने की वजह से मौसम तेजी से बदला है। मौसम का मिजाज़ रविवार रात से ही बदला है रविवार रात करीब 9:30 बजे शुरू आंधी, मूसलाधार बारिश पूरी रात रुक-रुक कर होती रही। भारी बारिश से सडको एवं गलियों में जलजमाव भी हुआ। सोमवार को सुबह और दिन में भी बूंदाबांदी हुई।

वही आज मंगलवार की सुबह से ही कभी-धूप कभी छांव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में मौसम विभाग ने 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सोमवार को 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 17.5 रिकॉर्ड किया गया। बीते दो दिन हुई तेज बारिश से किसानों के साथ ही ईंट व्यवसायियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ईंट निर्माता परिषद के अध्यक्ष कमल कांत पांडेय ने बताया कि जिले भर में खुले मैदान में करोड़ों की संख्या में ईंट की पथाई कर पकाने के लिए रखा गया था। दो दिन की बारिश में पूरा कच्चा ईंट भीगने से गल गया।

कई भठ्ठों में पानी घुसने से जिमनी में लगी आग बुझ गई। जिससे ईंट की ठीक से पक नहीं पाए। इससे भठ्ठा संचालकों को बड़ा नुकसान हुआ है। नुकसान की क्षतिपूर्ति, जीएसटी में छूट और कोयला कम कीमत पर उपलब्ध कराने की मांग राज्य और केंद्र सरकारों से की गई है। वही जिले में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान उठाने वाले किसान की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने संपर्क नंबर जारी किए हैं। जिन पर संपर्क कर किसान अपनी बर्बाद फसलों की सूचना दे सकते हैं। जिलाधिकारी ने सोमवार को जिले के उप-जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को फसल नुकसान के आंकलन के लिए कहा है। जिन किसानों ने फसल का बीमा कराया है वह बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002660700 एवं 18008896868 या अपने तहसील कार्यालय में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी 9454417650 वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर 9454417040, उप जिलाधिकारी राजातालाब, 9454417037, उप जिलाधिकारी पिंडरा 9454417039, तहसीलदार सदर 9454417042, तहसीलदार राजातालाब 9454417044, तहसीलदार पिंडरा 9454417043, जिला कृषि अधिकारी 7800205570 और आपदा विशेषज्ञ के 9140037137 नंबर पर भी फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं। इसके बाद किसानों को फसल क्षति राज्य आपदा मोचक निधि के नियमों के आधार पर आंकलन के बाद सहायता प्रदान की जाएगी।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

4 hours ago