Crime

विशेष प्रवर्तन अभियान: प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमों ने चलाया अभियान, दर्ज किए 22 अभियोग

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी) आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 15 मार्च तक अनवरत चलेगा।

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 22 अभियोगो को पंजीकृत किया। 525 लीटर अवैध शराब और 3150 किग्रा लहन बरामद की। सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैँ जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।

जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर व फूलबेहड़ पुलिस थाना प्रभारी बलवंत सिंह एवं उपनिरीक्षक के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम खइया, भिखनापुर थाना फूलबेहड़ में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों एवं खेतो से कच्ची शराब बरामद, लहन की। मौके पर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम टेंगुन, खुर्रम नगर बौधनिया, खाकिन, गदमापुर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और चढ़ी भट्ठियां व लहन को नष्ट किया। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम जौरहा जंगल थाना सिंगाही में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल के संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और गड्ढों में लहन बरामद की। मौके लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक के पी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया पुलिस थाना उपनिरीक्षक पीके मिश्रा के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पतवारा थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान खेतों एवं संदिग्ध घरों से भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला मय स्टाफ व अलीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव के साथ संयुक्त रूप से ग्राम भटपुरवा, कुश्मी, भुसौरिया, जहानपुर थाना गोला में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों एवं उसके पास के स्थानों से भारी कच्ची शराब और लहन के ड्रमों को बरामद किया। मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम सिमरा घाट, बरगदिया थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश में गन्ने के खेतो के बीच से कच्ची शराब और लहन बरामद की गई, मौके पर लहन को नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम धौरहरा थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Banarasi

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

3 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

4 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago