Sports

सांसद खेल स्पर्धा में विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, मनवाया लोहा

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): गुरुवार को खीरी व धौराहरा संसदीय क्षेत्र में तय शेड्यूल के अनुसार न्याय पंचायत स्तर पर “सांसद खेल स्पर्धा” का आयोजन हुआ, जिसमें एथलेटिक्स 100 मी. 400 मी.1500 मी., ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

बुधवार को बेलवा बाजार में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक सदर योगेश वर्मा ने फीताकाट कर की। वही यूपीएस करनपुर निबहा एवं खेल मैदान निकट अन्देशनगर चौराहा बन्नी में शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जनप्रतिनिधि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आए, सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

बेलवा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में खेल व शिक्षा दोनो ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है, खेलो में प्रतिभाग करने से खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत होती है। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओ ने अपनी चमक बिखेरी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।

यूपीएस करनपुर निबहा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि आज के समय में मोबाईल पर ज्यादा समय देने की वजह से बच्चों की शारीरिक क्षमता और विकास दोनों प्रभावित हुए है ऐसे में खेल प्रतियोगिताएं बच्चो के सर्वांगीण विकास में काफी सहायक साबित हो रही है। जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे। इससे खेल प्रतिभाओं में निखार आता है। उनका मनोबल मजबूत होता है।

तय रोस्टर के अनुसार जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की देखरेख में नहर गौशाला मैदान पसगवां, उच्च प्राथमिक वि0 मउदाउदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, निबहा, खेल मैदान निकट अन्देशनगर चौराहा बन्नी, किसान इण्टर कालेज, नीमगांव, श्री रामपाल सिंह इ0 कालेज, ककरहा, प्रा0वि0 बेदा, उ0प्रा0वि0 सहिजना, पब्लिक इण्टर कालेज, सम्पूर्णानगर, जिला पं0 बालिका इ0का0 टेहरा, स्टेडियन वसलीपुर, स्व0श्री अरविन्द गिरि स्टेडियम जलालपुर, हाइवे किनारे बाग में रूद्रपुर, बेलवा बाजार, प्रा0वि0 खरवहिया, नं0 1, रेंजरी पुरवा खेल मैदान, महाराजा अग्रसेन इ0का0 में आयोजित सांसद स्पर्धा प्रतियोगिता में युवाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया।जनप्रतिनिधियों ने ना सिर्फ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 17 मार्च को खेल मैदान बनकापुर, रामनगर बगहा खेल मैदान, प्रा0वि0 जटपुरवा (जि0पं0 इ0 कॉलेज), जनता इण्टर कालेज, लगुचा, यू0पी0एस0 खेल मैदान, मिदनियागढी, उच्च प्राथमिक वि0 हिन्डोलना, बृजरानी कमलिया प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जम्हौरा, संविलियन वि0 बौधी खुर्द, प्रा0वि0 महमदपुरकलां, परियोजना कार्यालय चन्दनचौकी, जू0हा0स्कूल भानपुर, सोबरन इण्टर कालेज संसारपुर, मोहन त्रिवेदी फार्म बसढिया चौराहा, अटकोहना मेला मैदान, राजेन्द्र गिरि स्मारक विद्यालय सिकन्द्राबाद, प्रा0वि0 हरदी, सिंगहा कला डिग्री कालेज मैदान में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

7 hours ago