ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लक्सा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मोबाइल चोरी के घटना की जानकारी मिलने के महज़ कुछ ही घंटो में लक्सा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोरो के उस समय धर दबोचा जब वह आधी रात को चोरी के मोबाइल बेचने की फ़िराक में लक्सा थाना क्षेत्र के लालकुटी के पास आये थे। पुलिस की सक्रियता से वाराणसी आये दर्शनार्थियो का चोरी गया मोबाइल बरामद हुआ है।
मामले में बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब थाना प्रभारी लक्सा सूरज कुमार तिवारी को उनके सूत्रों द्वारा जानकारी हासिल हुई कि कुछ संदिग्ध देर रात उनके थाना क्षेत्र में टहल रहे है। जानकारी पर थानाध्यक्ष लक्सा सूरज तिवारी ने एसआई अनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, अनिरूद्ध कुमार यादव, का0 मुकेश कुमार मिश्र, धीरेन्द्र कुमार, का0 शनि यादव की टीम बना कर मामले की छानबीन में लगाया। लालकुटी बताये गए स्थल पर पहुचने पर पुलिस टीम को देर रात 3 युवक संदिग्ध परिस्थियों में दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे। मगर पहले से ही मुस्तैद लक्सा पुलिस के सामने उनका बस न चल सका और वह चंद लम्हों में ही पुलिस के गिरफ्त में आ गए।
पुलिस की गिरफ्त में आये युवको ने अपना नाम पता क्रमशः बजरडीहा के उच्वा निवासी यासीन का बेटा मो0 आसिफ, रफ़ीउल्लाह का बेटा राशिद जमाल और रियाज़ का बेटा जावेद अख्तर बताया। पुलिस को तीनो युवको की तलाशी में चोरी के आधा दर्जन मोबाइल बरामद हुवे। मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी हासिल करने पर तीनो ने कबूल किया कि इनमे वह मोबाइल भी है जिसको उन्होंने दक्षिण भारतीय दर्शनार्थियों का लाज में घुस कर चुराया था। मोबाइल चोरी करके उनको औने पौने दामो में बेच कर अपनी नशा पत्ती का इंतज़ाम और अपनी शान शौकत के लिए पैसे खर्च करने की बात भी चोरी के तीनो अभियुक्तों ने पुलिस से कबुली। पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित कर दिया है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…