तारिक़ खान
डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में राम नवमी के दिन हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। जबकिं इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। इस मामले में मंदिर के अध्यक्ष और सेक्रेट्री के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ ही NDRF और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है। एक लापता शख्स की तलाश की जा रही है। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि कुआं बहुत पुराना और गहरा है, जिसकी वजह से बचाव कार्य में समय लग रहा है। आर्मी के करीब 75 जवानों सहित NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
इस हादसे के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ। इलैयाराजा टी ने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी गई है। इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी।
गुरुवार को सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बावड़ी पर अधिक बोझ होने के कारण वह धंस गई। मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिन्हें हम बचा नहीं पाए उन सब परिवारों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।
मृतकों के नाम
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…