National

अडानी-हिडेनबर्ग विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 6 सदस्यों की समिति में जाने कौन-कौन है

आदिल अहमद/ईदुल अमीन

डेस्क: अडानी-हिडेनबर्ग विवाद पर केंद्र सरकार बंद लिफाफे में उन नामो को देना चाहती थी जो इस मामले की जाँच करते और उनके नाम सार्वजनिक नही करना चाहती थी। मगर सुप्रीम कोर्ट ने जाँच में पारदर्शिता की बात किया और उस लिफाफे को लेने से ही मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अब पूर्व न्यायधीश सप्रे की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की जाँच कमेटी गठित किया है साथ ही साथ सेबी को भी आदेश दिया है कि वह 2 माह के अन्दर इस मामले में चल रही अपनी जांच मुकम्मल कर जाँच रिपोर्ट प्रदान करे।

इसके साथ ही अब इस मामले में जाँच शुरू होगी। कई याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुवे आज सुप्रीम कोर्ट ने सभी 6 सदस्यों के नामो की घोषणा किया है। इस जाँच कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस अभय मनोहर सप्रे के साथ जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट, केवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन  के नाम शामिल है। आइये आपको जाँच कमेटी के सभी सदस्यों के अनुभव बताते है।

अभय मनोहर सप्रे

रिटायर्ड जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने साल 1978 में बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट रजिस्ट्रेशन कराया था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद 1999 में उन्हें एम0 पी0 हाईकोर्ट में एडिशनल जज के पद पर नियुक्त किया गया। वे राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मणिपुर हाईकोर्ट में भी जज रहे। 2014 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। जस्टिस सप्रे 2017 में कावेरी जल विवाद ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष बनाये गये थे। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस सप्रे 9 जजों की उस बेंच का हिस्सा थे, जिसने निजता के अधिकार के मामले में फैसला सुनाया था। वो उस बेंच में भी शामिल थे जिसने ऋण माफी और दिवालिया कंपनियों पर टैक्स से जुड़े नियमों को स्पष्ट किया था। जस्टिस अभय मनोहर सप्रे 2019 में रिटायर हो गए।

जस्टिस जे0पी0 देवधर:

बॉम्बे यूनिवर्सिटी से लॉ स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल करने वाले रिटायर जस्टिस जे0पी0 देवधर ने 1977 से बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। वो 1982 से यूनियन ऑफ इंडिया के वकील हैं और 1985 से आयकर विभाग के वकील भी रहे हैं। उन्हें 12 अक्टूबर, 2001 को बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। 08 अप्रैल 2013 को सेवानिवृत्त हो गए।

के0वी0 कामथ:

के0वी कामथ का पूरा नाम कुंदापुर वामन कामथ है। वह ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक के पूर्व प्रमुख और आईसीआईसीआई बैंक के संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक हैं। प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट कामथ ने 1971 में डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन में अपना करियर शुरू किया था। वे नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष भी रहे हैं।

सोमशेखर सुंदरेसन:

गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से 1996 बैच में स्नातक किया। सुंदरसन ने भारत की सबसे बड़ी कानून फर्मों में से एक जेएसए में सिक्योरिटी लॉ और इक्विटी प्रैक्टिस पर काम किया। सुंदरेशन को वित्तीय क्षेत्र विनियमन, प्रतिस्पर्धा कानून, कंपनी मामलों और विनिमय नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है। वो सरकार द्वारा बैंकों के अधिग्रहण, इनसाइडर ट्रेडिंग और कॉरपोरेट गवर्नेंस को नियंत्रित करने वाले कानूनों का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समितियों के सदस्य भी रहे हैं। हाल ही में उन्हें लेकर एक विवाद भी हुआ था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तरफ से हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में पदोन्नति के लिए उनकी सिफारिश की गई थी, जिस पर सरकार ने आपत्ति जता दी थी।

ओ0पी0 भट:

ओम प्रकाश भट्ट एक भारतीय बैंकर हैं और जून 2006 से 31 मार्च 2011 तक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रहे थे। फिलहाल वे ओएनजीसी लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं।

पद्म भूषण नंदन नीलेकणि:

इंफोसिस के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, नंदन नीलेकणि भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित छह सदस्यीय टीम  का हिस्सा हैं। उन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अध्यक्ष का पद संभाला है। इंफोसिस में एक सफल कैरियर के बाद, उन्होंने भारत सरकार की प्रौद्योगिकी समिति, टीएजीयूपी का नेतृत्व भी किया। उनके इसी योगदान के लिए उन्हें 2006 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

14 hours ago