UP

अलीगढ: मंदिर में था ताला बंद तो भड़क गया दर्शन करने आया दूसरा पक्ष, विवाद के बीच दिया किसी ने पुलिस को पथराव होने की गलत जानकारी, मौके पर पहुची पुलिस तो निकल कर आया ये सच

रवि पाल

अलीगढ़: अतिसंवेदनशील बाबरी मंडी इलाके में कल बृहस्पतिवार देर शाम मंदिर पर ताला लगा कर पुजारी जी को कही काम से जाना विवाद का कारण बन गया। मंदिर में ताला कोई बंद है को लेकर दर्शन करने आये दुसरे पक्ष ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने पथराव की सूचना पुलिस को दे दी। हडबडाहट में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बात वह आपसी विवाद निकल कर आई। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मंदिर पुजारी रहते है। मंदिर के ताले की चाभी रहती है। बृहस्पतिवार शाम को वह मंदिर में ताला लगाकर किसी काम से चले गए। इसी बीच कुछ लोग वहां प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने के लिए मंदिर पर आये। मंदिर पर ताला बंद देख कर उन्होंने चाभी मांगी और न मिलने पर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर हंगामा होना शुरू हो गया। इस दरमियान किसी ने पुलिस को पथराव की सुचना दे दिया।

अतिसंवेदनशील इलाके में पथराव की जानकारी मिले ही महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुची तो पथराव की बात फर्जी निकली। इस दरमियान मौके पर हंगामा हो ही रहा था कि मंदिर के पुजारी भी आ गया और थोड़ी ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुच गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मौके पर मामला हल करवा कर आज शुक्रवार की शाम दोनों ही पक्ष को थाने बुलाया है।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

9 hours ago