Varanasi

दालमंडी के युवा कारोबारी उत्कर्ष “अमन” के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु पर न्यू बनारस व्यापार समिति ने अर्पित किया श्रधांजलि, बोले अबुल खैर “मिस्टर”- ‘ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशा हो जाएंगे, एक दिन आयेगा हम भी दास्तां हो जाएंगे’

ए0 जावेद

वाराणसी: दालमंडी स्थित सराय हड्हा के युवा कारोबारी तथा उत्कर्ष चौरसिया उर्फ़ अमन विराट की सड़क दुर्घटना में विगत दिनों आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। दालमंडी-सराय हड्हा की संस्था न्यू बनारस व्यापार समिति के सक्रिय सदस्य और युवा उपाध्यक्ष अमन की मृत्यु से पुरे मार्किट में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।

आज न्यू बनारस व्यापार समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको और दुकानदारो ने अमन की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया, इस शोक सभा में अमन को याद करते हुवे समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य अबुल खैर मिस्टर ने नम आँखों के साथ कहा कि ‘ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशा हो जाएंगे, एक दिन आयेगा हम भी दास्तां हो जाएंगे।

वही मो0 आसिफ शेख ने कहा कि अमन की यह आकस्मिक मृत्यु पुरे मार्किट के दुकानदारों को झकझोर कर रख दी है। अमन एक हसमुख और हर एक दुकानदार की समस्या में उसके साथ खड़ा रहने वाला नवजवान कारोबारी थी। हमारी संस्था का अभिन्न अंग था। आज हमारे साथ अमन की सिर्फ यादे बची है। हम अमन के सपनो को साकार करेगे और उसके मौत का इन्साफ परिवार को दिलवाने के लिए सभी कानूनी लड़ाई लड़ेगे।

समिति के संरक्षक सदस्य एनुद्दीन “एनु” ने अमन की याद में कहा कि ऐसा लगता है जैसे खुद का एक अंग ही हमसे जुदा हो गया है। अमन हम सबका बेटा था। हर एक के वक्त में वह मुस्कुराता हुआ साथ देता था। उसकी जगह कोई नही भर सकता है। एक ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई मुश्किल ही नही नामुमकिन है। हम अमन के परिवार को इन्साफ दिलवाने के लिए जी जान लगा देंगे।

कार्यक्रम में अमन की याद में श्रधान्जली अर्पित करते हुवे दो मिनट का मौन सभी दुकानदारो ने रखा और अमन की आत्मा के शांति हेतु दुआ किया। अमन की याद में बीती रात सामाजिक चिन्तक और युवा कारोबारी मोहम्मद जुबैर ने 21 गरीब असहायों को कपडे और खाने की सामग्री वितरित किया। सभी कारोबारियों ने शोक सभा में अमन की याद में नम आँखों से उसको विदाई दिया। साथ ही सभी ने अपने आराध्य और रब की बारगाह में इस दुर्घटना में घायल अमन के भाई गौतम के जल्द स्वस्थ हो जाने की दुआ किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो0 आसिफ शेख, एनुद्दीन ‘एनु’, बख्तियार खान, अबुल खैर ‘मिस्टर’, मो0 जुबैर, मो0 साजिद ‘गुड्डू’, फुरकान खान, फरीद आलम, मो0 साकिब, बाबु नकाब, मो0 फैसल, सुनील कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर को जल्द ही दुबारा राज्य का दर्जा मिलने की जताया उम्मीद

सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…

13 hours ago

वाराणसी: इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा का कातिल चाईनीज मंझे पर तगड़ा व़ार, 5 कुंटल से अधिक चाईनीज मंझे संग आरिफ गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…

16 hours ago

प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से घूमता हुआ मिला विदेशी नागरिक, मेला क्षेत्र में कैम्प में बनाया था ठिकाना

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…

16 hours ago

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने किसान आन्दोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…

18 hours ago