ईदुल अमीन
हैदराबाद की सडको पर सत्तारूढ़ बीआरएस के नेताओं ने एक तंज़िया पोस्टर लगाया और उसके ऊपर लिखा ‘वेलकम अमित शाह’। पोस्टर में भाजपा से जुड़ने के पहले विभिन्न दलों के उन नेताओं का चेहरा फोटो शाप करके ‘वाशिंग पाउडर निरमा’ गर्ल पर लगाया गया था जो भ्रष्टाचार का आरोप झेल चुके है और फिर भाजपा में शामिल हो गए है। पोस्टर में हिमंत बिस्वा शर्मा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, सुजाना चौधरी, अर्जुन खोटकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ईश्वरप्पा और विरुपक्षप्पा के चेहरे थे।
इस सम्बन्ध में समाचार एजेंसी एएनआई से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी एन रामचंदर राव ने बात करते हुए बीआरएस नेताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग की निंदा की है। बीजेपी नेता ने कहा कि वीआरएस ने पहले भी ऐसा ही किया था जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों के दौरान पीएम मोदी ने हैदराबाद का दौरा किया था। बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 54वीं स्थापना दिवस परेड में कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और राज्य पुलिस की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने इसे ‘महत्वपूर्ण’ बताया और कहा कि पिछले नौ साल में यह प्रदर्शित किया गया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…