आदिल अहमद
डेस्क: फ्लाइट में पहले सेल्फी और बादलो की पिक सोशल मीडिया पर डालने का एक फैशन चला। मगर आज कल जिस प्रकार से समाचार आने शुरू हुवे वह फ्लाइट में बदतमीज़ी करने और झगडे करने की बाते सामने आने लगी। अभी पिछले नवम्बर माह में ही बड़ी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत रहे शंकर मिश्रा पर फ्लाइट में एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमे अमेरिका में पढने वाले एक छात्र ने फ्लाइट में बगल की सीट पर बैठे पैसेजर के ऊपर कथित रूप से पेशाब कर दिया है।
वही इस घटना के बाद दिल्ली में फ्लाइट लैंड होने पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार जब ये घटना हुई तब आर्य बोहरा नशे की हालत में था और सोया हुआ था। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट सूत्र ने उसे बताया कि जिस व्यक्ति पर पेशाब किया गया, उसने क्रू को जानकारी दी। हालांकि माफी मांगने के बाद उसने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं कि क्योंकि इससे उसका करियर खतरे में पड़ सकता था। लेकिन एयरलाइन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और आईजीआई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को रिपोर्ट किया। उन्होंने इस घटना की जानकारी सीआईएसऍफ़ कर्मियों को दी। सीआईएसऍफ़ ने आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, अमेरिकन एयरलाइन्स ने आर्य बोहरा को अपनी फ्लाइट में बैन कर दिया है। एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा कि अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी यात्री उड़ान के दौरान क्रू के निर्देशों को नहीं मान रहा था। वो लगातार क्रू मेंबर्स से बहस करता रहा। साथी यात्रियों की सुरक्षा को डिस्टर्ब करते हुए उसने एक पैसेंजर पर पेशाब कर दिया। जिसके बारे में शिकायत मिलने पर उसको अपनी फ्लाइट में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…