तारिक़ खान
डेस्क: कल दोपहर से सोशल मीडिया पर एक अजीब इश्क बाज़ी का मामला सामने आ रहा है, जिसको जानकार हर कोई कह उठ रहा है कि ‘हे भगवान् घोर कलयुग है। मामला बिहार का है जहाँ सगी मौसी को अपने सगे भांजे से इश्क हो गया। इश्क भी खूब परवान चढ़ा और दोनों के जिस्मानी रिश्ते भी कायम हो गए। अब कल से दोनों ने बवाल काट रखा है की एक दुसरे के साथ ही रहेगे। एक दुसरे से शादी की जिद्द पाल कर बैठे है। गाँव वाले से लेकर पुलिस तक दोनों को समझा समझा कर थक चुकी है। मगर दोनों समझने को तैयार ही नही है। सबसे बड़ी बात है कि माशूका के रोल में आई मौसी का विवाह हो चूका है।
पिछले दिनों से विवाहिता अपनी बहन के ससुराल में ही रुकी थी। कुछ दिन वहां रहन के बाद अपनी बहन के बेटे के करीब आते गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच संबंध भी बनने लगा था। वहीं कुछ दिन बाद युवक अपनी प्रेमिका मौसी को घुमाने भी ले गया था। घर वापस लौटे तो युवक की मां को दोनों पर शक हुआ। काफी पूछताछ करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार भी कर लिया।
मामला सामाजिक स्तर तक पहुंचा तो दोनों को समझाइश भी दी गई, लेकिन इसके बाद भी दोनों नहीं समझे तो मामला थाना पहुंचा। थाने में विवाहिता ड्रामा करने लगी। परिजनों ने विवाहिता को खूब समझाया, लेकिन किसी की एक ना सुनी और शादी की जिद पर अड़ गई। इस मामले में पेशोपेश में पड़ी है। किसी और से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। महिला को समझाने में परिवार वाले लगे हुए हैं। पुलिस को शिकायत का इंतजार है। थानाध्यक्ष का कहना कि शिकायत दी जाएगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…