Ballia

मऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पांच दिन पहले मुंबई से आया था घर

मुकेश यादव

मऊ: पांच दिन पहले मुंबई से घर लौटे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामला मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर के भीरा नई बस्ती का है जहाँ कल गुरूवार की सुबह एक युवक का शव उसके घर में कमरे में पंखे से लटकता मिला। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते चले कि पांच दिन पहले ही वह मुंबई से घर लौटा था।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भीरा नई बस्ती निवासी सुरेश चौरसिया (40) मुंबई में एक निजी कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पांच दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया। बुधवार की देर शाम भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। वहीं उसकी पत्नी अंजनी रामनवमी को लेकर तैयारी में जुटी थी। गुरुवार की सुबह जब वह अपने पति को आवाज दी तो उसके द्वारा कोई जवाब न देने पर वह कमरे में गई तो देखा कि सुरेश का शव पंखे से लटके फंदे पर लटक रहा है। सूचना मिलने पर कोतवाल संजय त्रिपाठी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। वही घटना से मृतक की पत्नी अंजनी, पुत्र सूरज और दोनों बेटी काजल और आंचल का रो-रोकर बुरा हाल है। रामनवमी के मौके पर हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में भी मातम पसरा रहा। घटना के संबंध में सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉ। अजयविक्रम सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की जांच में जुटी है।

Banarasi

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

9 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

11 hours ago