आदिल अहमद
डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज ईडी ने एक मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। कल मनीष की उस मामले में ज़मानत पर सुनवाई है जिसमे उनकी गिरफ़्तारी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शराब नीति मामले में किया है। ज़मानत पर सुनवाई के ठीक एक दिन पहले ईडी द्वारा गिरफ़्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि सरकार मनीष सिसोदिया को किसी भी तरीके से जेल में रखना चाहती है।
मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री से पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही थी। ईडी मनीष सिसोदिया से दिल्ली की नई शराब नीति तैयार करते समय कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूछताछ कर रही थी। अब उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि सिसोदिया को 26 फरवरी को उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की हिरासत समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ईडी की कार्रवाई का उद्देश्य सिसोदिया को “हर हालत में अंदर” रखना है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी”
इसके साथ ही अरविन्द केजरीवाल ने खबरिया साईट द प्रिंट की वर्ष 2019 में प्रकाशित वह रिपोर्ट भी अपने ट्वीटर पर शेयर करते हुवे भाजपा पर तंज़ कसा है जिसमे भाजपा के उन 7 बड़े नेताओं का ज़िक्र था जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप है मगर कभी ईडी और सीबीआई ने उनके ऊपर छापेमारी नही किया है। अरविन्द ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज़ कसते हुवे कहा है कि भाजपा के 7 अनमोल रत्न है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…