Kanpur

कानपुर: ‘वक़्फ़ नवाब मुजफ्फर हुसैन’ का शीया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने नियुक्त किया फरहत हुसैन रिज़वी को कार्य वाहक मुतावल्ली, अवाम में ख़ुशी की लहर

इब्ने हसन जैदी

कानपुर: नई कमेटी गठित होने के बाद से कई जिलों में मैनेजर और मुतावल्ली नियुक्त किये जा रहे हैं। ‘वक़्फ़ नवाब मुजफ्फर हुसैन’ में काफी समय से मुतावल्ली नियुक्त नहीं किया गया था। जिसकी वजह से न्यायालय में लंबित मामलों की पैरवी नहीं हो पा रही थी। इस समस्या को देखते हुए चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड अली जैदी ने इस वक्फ संपत्ति पर भी कार्यवाहक मुतावल्ली नियुक्त कर दिया। वरिष्ठ समाज सेवी फरहत हुसैन रिज़वी को यह ज़िम्मेदारी सौपी गई है।

इस नियुक्ति के साथ ही वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो मुहिम मौलाना कल्बे जवाद साहब की है, उसमें यह मूतवल्ली खरे उतरेंगे। उनका कहना है कि वक़्फ़ की संपत्तियों को दबंगों और भू-माफियाओं से बचाया जाए और साथ ही वक़्फ़ की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए इस पर गौर करना है। वही मुतावल्ली बनाए गए फरहत हुसैन रिजवी ने कहा कि वह वक़्फ़ की संपत्तियों को बचाने और आमदनी बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। साथ ही जो मुहीम मौलाना कल्बे जवाद साहब और हमारे चेयरमैन अली ज़ैदी की है, उसी मुहिम पर चलते हुए हम ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देंगे।

वही मोहल्ले के लोगों ने फरहत हुसैन के मुतावल्ली बनाए जाने पर चेयरमैन अली जैदी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राशिद अली जैदी,  सुहेल अहमद, मुजफ्फर हुसैन,  हसनैन असगर, काशिफ नकवी, हसनैन अकबर, मुंतज़िर, मुजफ्फर रजा,  सदाकत हुसैन रिजवी, नवाब मुमताज हुसैन, इसरार हुसैन जैदी, आमिर अब्बास, मसरूर हुसैन, जफरुल हुसैन,  रोशन, शाहनवाज़, नफीस, सलीम आदि लोगो ने फुल माला पहना कर फरहत हुसैन का इस्तकबाल किया और उनका खैरमकदम किया। आवाम में इस एलान को लेकर ख़ुशी की लहर दिखाई दी।

pnn24.in

Recent Posts

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

39 mins ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

57 mins ago

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

1 day ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

1 day ago