Kanpur

कानपुर: ‘वक़्फ़ नवाब मुजफ्फर हुसैन’ का शीया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने नियुक्त किया फरहत हुसैन रिज़वी को कार्य वाहक मुतावल्ली, अवाम में ख़ुशी की लहर

इब्ने हसन जैदी

कानपुर: नई कमेटी गठित होने के बाद से कई जिलों में मैनेजर और मुतावल्ली नियुक्त किये जा रहे हैं। ‘वक़्फ़ नवाब मुजफ्फर हुसैन’ में काफी समय से मुतावल्ली नियुक्त नहीं किया गया था। जिसकी वजह से न्यायालय में लंबित मामलों की पैरवी नहीं हो पा रही थी। इस समस्या को देखते हुए चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड अली जैदी ने इस वक्फ संपत्ति पर भी कार्यवाहक मुतावल्ली नियुक्त कर दिया। वरिष्ठ समाज सेवी फरहत हुसैन रिज़वी को यह ज़िम्मेदारी सौपी गई है।

इस नियुक्ति के साथ ही वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो मुहिम मौलाना कल्बे जवाद साहब की है, उसमें यह मूतवल्ली खरे उतरेंगे। उनका कहना है कि वक़्फ़ की संपत्तियों को दबंगों और भू-माफियाओं से बचाया जाए और साथ ही वक़्फ़ की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए इस पर गौर करना है। वही मुतावल्ली बनाए गए फरहत हुसैन रिजवी ने कहा कि वह वक़्फ़ की संपत्तियों को बचाने और आमदनी बढ़ाने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे। साथ ही जो मुहीम मौलाना कल्बे जवाद साहब और हमारे चेयरमैन अली ज़ैदी की है, उसी मुहिम पर चलते हुए हम ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देंगे।

वही मोहल्ले के लोगों ने फरहत हुसैन के मुतावल्ली बनाए जाने पर चेयरमैन अली जैदी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राशिद अली जैदी,  सुहेल अहमद, मुजफ्फर हुसैन,  हसनैन असगर, काशिफ नकवी, हसनैन अकबर, मुंतज़िर, मुजफ्फर रजा,  सदाकत हुसैन रिजवी, नवाब मुमताज हुसैन, इसरार हुसैन जैदी, आमिर अब्बास, मसरूर हुसैन, जफरुल हुसैन,  रोशन, शाहनवाज़, नफीस, सलीम आदि लोगो ने फुल माला पहना कर फरहत हुसैन का इस्तकबाल किया और उनका खैरमकदम किया। आवाम में इस एलान को लेकर ख़ुशी की लहर दिखाई दी।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

8 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

8 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

8 hours ago