आफताब फारुकी (इनपुट: जावेद अंसारी)
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस को आज हाई कोर्ट में जमकर फटकार सुनना पड़ा है। अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह मामले में अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता द्वारा दाखिल याचिका जिसमे अमृतपाल के गिरफ़्तारी का दावा किया गया था पर आज हाईकोर्ट ने सुनवाई के दरमियान पुलिस को जमकर फटकार लगाया है। पंजाब पुलिस के अदालत में दिले इस जवाब पर कि अमृतपाल फरार हो गया है पर आज अदालत सख्त नज़र आई।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह अभी तक फरार है। पिछले चार दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वह जिस कार में फरार हुआ था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बीच अमृतपाल सिंह के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से भी जुड़ने की बात कही जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल के दो और सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। अमृतपाल के दो सहयोगियों कुलवंत सिंह और गुर औजला पर अब एनएसए लगाया गया है। इन दोनों को ही गिरफ्तार करके असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया है।
बताते चले कि इन दोनों को मिलाकर अब तक अमृतपाल के सात सहयोगियों पर एनएसए लगाया जा चुका है, इसमें गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, बसंत सिंह, भगवंत सिंह, दलजीत सिंह कलसी, हरजीत सिंह के अलावा कुलवंत सिंह और गुर औजला शामिल हैं। अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को आज सुबह असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। रविवार को अमृतपाल के चार गिरफ्तार साथियों को भी डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल ले जाया गया था।
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…