Special

हे प्रकृति यह मार्च चल रहा है कि फैशन शो: मौसम की है ऐसी मार कि जिधर देखो बस सर्दी, खासी और बुखार

शाहीन बनारसी

डेस्क: दो दिन से मौसम में कुछ इस तरह बदलाव हुआ कि ठण्ड हवाओ से सिहरन महसूस होने लगा। रात और सुबह में काफी ठण्ड का अहसास हो रहा है वही दिन में धुप निअक्लने पर गर्मी का अहसास भी होने लगा है। बताते चले कि पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बढ़ने की वजह से मौसम तेजी से बदला है। मौसम का मिजाज़ रविवार रात से ही बदला है रविवार रात करीब 9:30 बजे शुरू आंधी, मूसलाधार बारिश पूरी रात रुक-रुक कर होती रही। भारी बारिश से सडको एवं गलियों में जलजमाव भी हुआ। सोमवार को सुबह और दिन में भी बूंदाबांदी हुई।

वही आज मंगलवार की सुबह से ही कभी-धूप कभी छांव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में मौसम विभाग ने 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 30।1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सोमवार को 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 17।5 रिकॉर्ड किया गया।

अब इसका नतीजा ये है कि दिल कभी सुबह हल्की जैकेट, तो दोपहर में टी-शर्ट तथा शाम को रेनकोट और रात को कम्बल की मांग कर बैठता है। समझ में नही आ रहा है कि कुदरत से जब तक हम खेले तब तक बड़े सुकून से थे। मगर थोडा सा कुदरत ने मुस्कुरा दिया तो हम चिल्ला रहे है। समझने में बड़ा हम परेशान है कि मौसम में मार्च चल रहा है या फिर फैशन शो। जिधर देखो, मौसम की ऐसी मार कि परेशान कर दिये है सर्दी, खासी और बुखार।

हम खुद ही थोडा का परसों भीग गये कल से 200 रुपया की दावा खा बैठे है मगर खांसी है कि इस उम्र में बुढापे का अहसास करवा दे रही है। हम तो सोचते थे कि हमारी तबियत नासाज़ है। मगर जब डाक्टर के यहाँ गए तो देखा जिधर देखो उधर सर्दी खासी और बुखार। उफ़ ये मौसम की मार। सर्दी और खासी ने इस कदर नज़र-ए-इनायत किया है कि हर कोई इसकी चपेट में है। जिधर नज़र घुमाओ उधर हर तरफ मच रही सर्दी और खासी की चीख-पुकार।

ये मौसम की तल्खी और नटखट अदाए सबको अपने नखरे दिखा रही है। अदाओ में यूँ लचक है कि फैशन शो में कैट वाक करते हुए आ रही सर्द हवाए कभी जैकेट के जंजाल में फंसा दे रही है तो कभी चमकती धुप उमस में उलझा दे रही है तो कभी रिमझिम और मुसलाधार बारिशें लोगो को अपनी अदाओ से रिझा कर भींगने पर मजबूर कर दे रही है।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

9 mins ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

29 mins ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

3 hours ago