अजीत कुमार
संभल: संभल में एक स्थानीय युट्यूब चैनल के पत्रकार को मंत्री जी से सवाल करना भारी पड़ गया। सवाल करने का खामियाजा कुछ इस तरह मिला कि एक भाजपा नेता के शिकायत पर पत्रकार के ऊपर ऍफ़आईआर दर्ज कर पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेती है। हालांकि पुलिस गिरफ़्तारी की बात की पुष्टि तो करती है मगर गिरफ्तार संजय राणा को पत्रकार मानने से इंकार करते हुवे कहती है कि स्थानीय जिला सुचना कार्यालय में वह पंजीकृत नही है।
समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को अपने अधिकृत ट्वीटर से ट्वीट करते हुवे उठाया है और वह वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमे संजय राणा मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछ रहा है जिससे मंत्री जी खासी नाराज़ दिखाई दे रही है। बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुवे समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि “संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया। ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है? BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है, सवाल पूछना मना है?”
पत्रकार संजय राणा पर पुलिस ने मंत्री गुलाब देवी के सरकारी कार्यक्रम में व्यवधान डालने और बीजेपी नेता से मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चंदौसी कोतवाली केस दर्ज किया है। इस बीच, पत्रकार और मंत्री के बीच हुए सवाल-जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री शुभम राघव की शिकायत पर संजय राणा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। संजय राणा का कहना है, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
संजय राणा की माँ कश्मीरी देवी कहती हैं, “मेरा बेटा पढ़ाई कर रहा है, आजकल प्रेस में भी लग गया है। मंत्री जी ने कहा था कि उन्होंने गांव के विकास पर 75 लाख रुपए ख़र्च किए हैं। मेरे बेटे ने बस यही पूछ लिया कि कहां ख़र्च किए हैं।” कश्मीरी देवी कहती हैं कि शाम के वक्त पुलिस आकर उनके बेटे को पकड़ कर ले गई थी। उसे गिरफ़्तार करने का कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि “किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ है। पुलिस ने बस उसका नाम पूछा और पकड़ कर ले गए।” इस सम्बन्ध में गुलाब देवी की बेटी और बीजेपी की प्रवक्ता साक्षी देवी ने कहा, “मंत्री जी से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है, ना ही उन्होंने कोई शिकायत दी है। संबंधित व्यक्ति का किसी और के साथ विवाद हुआ था जिन्होंने शिकायत दी और एफआईआर दर्ज करवाई।”
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…