आदिल अहमद
कानपुर: कभी कभी नशेबाजो की हरकते भी इन्सान को हंसने पर मजबूर कर देती है। अपनी सुध खोकर वह क्या कर रहे है इसका उनको अंदाजा भी नही होता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ कानपुर के हलीम कालेज चौराहे पर जहा सरकार को अपनी बात कहने के लिए एक नशेबाज़ बांस बल्ली के सहारे ऊपर पहुच जाता है। ऊपर चढ़ने के बाद सरकारी कैमरे से अपना दुःख दर्द बयान कर वापस लौट आता है।
मामला कानपुर के थाना चमनगंज अंतर्गत हलीम चौक का है। इस चौराहे पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए बांस बल्ली लगी हुई है। उन्ही बांस बल्ली के सहारे से एक नशेबाज हलीम चौक पर चढ़ गया और चौक से सटे लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे के सामने जा बैठा। काफी देर तक वह कैमरे से कुछ कहता रहा और फिर नीचे आ गया।
जब उससे नीचे आने के बाद पूछा गया कि क्या करने ऊपर गए थे तो उसने कहा सरकार से अपनी बात कहने गया था। उसने बताया कि कैमरे के सामने बैठकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी बहन की शादी के सम्बंध में बता रहा था, और कहा कि टेंट मैं ले आऊंगा बकिया सब इंतज़ाम कर दे। साथ ही कानपुर सीसामऊ विधानसभा के सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और भोलू नेता की जमानत के लिए योगी जी से अपील की है। नशेबाज़ ने अपना नाम मोहम्मद सलमान पठान बताया। नशेबाज़ की हरकत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…