ए0 जावेद
दिल्ली के निकट गुरुग्रमा के बहुचर्चित गमला चोरी प्रकरण में पुलिस ने वह कार बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनमोहन बताया गया है। जबकि उसका साथी नवाब सिंह फिलहाल फरार है और पुलिस को उसकी तलाश है। मनमोहन के घर से चोरी में प्रयुक्त कार और चोरी गए गमले भी बरामद हो चुके है। पुलिस मनमोहन के साथी नवाब सिंह की तलाश कर रही है।
इसने पुलिस पूछताछ में अपने जिस साथी का नाम बताया है वह है नवाब सिंह। पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी नवाब सिंह की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि नवाब सिंह गुरुग्राम अथॉरिटी में GMD के पद पर पोस्टेड है। मनमोहन ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि वह अपने साथी नवाब के साथ दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहा था। तभी दोनों ने खूबसूरत फूलों के गमले देखे और अपनी गाड़ी रोक ली। वो गमले चोरी कर मौके से फरार हो गए। उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि कोई उनके कारनामे को रिकॉर्ड कर रहा है।
इससे पहले आगरा में G-20 समिट के गमले की चोरी का मामला सामने आया था। तब पुलिस को चोर के घर की छत से 66 गमले मिले थे। अब आप खुद सोच रहे होंगे कि इस माली हैसियत के लोगो का दिल कैसे चोरी करने पर आ गया। 40 लाख की कार से 400 रुपयों का गमला चोरी कर उससे अपने घर की सजावट का सपना देखा डाला और उसको पूरा करने के लिए गमले चुरा लिए। फिलहाल पुलिस समाचार लिखे जाने तक नवाब सिंह की तलाश कर रही है और वह फरार बताया जा रहा है।
कहा से आया था एल्विश का नाम
दरअसल इसी गाड़ी में यूट्यूबर एल्विश की एक तस्वीर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा कर दिया कि चोरी वाली गाड़ी एल्विश की ही है। मामले में एल्विश ने मंगलवार, 28 फरवरी की रात को सफाई देते हुए बताया कि वो वाली गाड़ी उनकी नहीं है। उन्होंने मानहानि के मुक़दमे की भी बात किया था।
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…