Bihar

बिहार के प्रवासी मजदूरों पर तमिलनाडु में कथित हमलो की फर्जी खबर चलाने वाला युट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार, जाने आखिर क्यों खुद पंहुचा थाने और पुलिस के सामने किया सरेंडर

अनिल कुमार

पटना: देश भर में पिछले काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कल आखिर बिहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मनीष की तलाश पुलिस पिछले कई दिनों से कर रही थी, मगर मनीष फरार चल रहा था। कभी इंजिनियर, फिर नेता और उसके बाद खुद को युट्यूबर पत्रकार बताने वाला मनीष इसके पूर्व एक पुराने तस्वीर को शेयर करके बताया था कि उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था और कहा गया कि यह ट्वीटर अकाउंट मनीष कश्यप का नही बल्कि उसके फैन का है। मगर पुलिस ने उस फर्जी ट्वीट पर भी एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और जाँच की बात कही गई थी। जिसके बाद से मनीष कश्यप फरार चल रहा था। मनीष पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में कई मामले दर्ज हैं।

बिहार पुलिस ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं ईओयु के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago