Crime

वाह रे भीड़ और तेरा सडको पर इन्साफ: चोरी के महज़ शक पर तुमने उस युवक को पीट कर उसके सर को सरेराह गंजा कर दिया, जबकि वह रो-रो कर कहता रहा कि मैंने नही किया चोरी

 प्रमोद कुमार (इनपुट: सरताज खान)

डेस्क: वाह रे भीड़ और तेरा इन्साफ। तुम झुण्ड में खुद के फैसले को ही इन्साफ समझने लगते हो। एक झुण्ड बना कर इन्साफ सडको पर ही करने का अधिकार तुम्हे किसने दिया ? कौन हो तुम ? हकीकत में तुम सिर्फ एक भीड़ हो। कभी तुम कही दिखाई दे जाते हो और कभी कही दिखाई दे जाते हो। तुम्हे जगह और वक्त से कोई मतलब नही। इस बार तुम गाज़ियाबाद में नज़र आये हो।

हुआ कुछ इस तरह है कि गाजियाबाद में जेब काटने के शक में भीड़ ने एक युवक को पहले मारा-पीटा, फिर गंजा कर दिया। युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। कहता रहा कि मैंने जेब नहीं काटी है। बावजूद इसके भीड़ ने ट्रिमर से उसके बाल काटकर गंजा कर दिया। पिटाई करने वालों का कहना था कि उन्होंने युवक को जेब काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उसकी जेब से उस्तरा भी मिला है। फिलहाल, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चार दिन पुरानी टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन की है।

पीड़ित युवक का नाम शाहरुख बताया जा रहा है। भीड़ ने उसको खूब पीटा, कपड़े फाड़ दिए। वो रोता रहा, लेकिन लोग नहीं माने। डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच की गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि पब्लिक ने जेब काटने के आरोप में एक लड़के को पकड़ लिया। फिर उसके बाल काट दिए। ऐसा वीडियो में भी दिख रहा है। जिस युवक के बाल काटे गए हैं उसका नाम शाहरुख है। हालांकि, अभी शाहरुख ने थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था। इसमें शाहरुख नाम के एक युवक को कुछ लोग चोरी के आरोप में पीट रहे हैं। उसका मुंडन किया जा रहा है। इस मामले में टीला मोड़ पुलिस ने पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सलमान, शाहरुख, अनिल, जयकिशन और वाजिद है। वीडियो में भी इनके चेहरे की पुष्टि हो रही है। एसीपी वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। कुछ लोगों ने इस मामले को धर्म से जोड़ने की कोशिश की। हालांकि, ऐसा नहीं था। इसमें जो पीड़ित है उसका नाम शाहरुख है। जबकि एक आरोपी का नाम भी शाहरुख है। यानी, यह एक घटना थी। चोरी के शक में ही युवक को पीटा गया था।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

12 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

13 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

21 hours ago